शांतिपुरी से खमिया को जोड़ने वाली सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त, जनता परेशान

शांतिपुरी न.4 से खमिया को जोड़ने वाली सड़क बहुत ही खराब स्थिति में है। सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढ़े पड़ जाने के साथ ही गिट्टी पसरी हुई है। वहीं सड़क से डामर भी पूरी तरह उखड़ चुका है

शांतिपुरी से खमिया को जोड़ने वाली सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त, जनता परेशान
JJN News Adverties

शांतिपुरी. बरसात शुरू होने से पहले ही शांतिपुरी की जनता खस्ताहाल सड़क से परेशान नज़र आने लगी है. प्रतिदिन कोई न कोई इस सड़क का शिकार हो रहा है. शांतिपुरी न.4 से खमिया को जोड़ने वाली सड़क बहुत ही खराब स्थिति में है। सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढ़े पड़ जाने के साथ ही गिट्टी पसरी हुई है। वहीं सड़क से डामर भी पूरी तरह उखड़ चुका है। ऐसे में यहां से गुजरने वाले राहगीरों और गाड़ी स्वामियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी सड़क से अस्पताल और बाजार तक पहुंचने में लोगों को काफी दिक्कतें हो रही है। क्षेत्रवासियों ने सड़क की मरम्मत कराने की मांग की है

खमिया निवासी देव कुमार ने बताया कि यह सड़क मुख्य सड़क से शांतिपुरी न.4 खमिया को जोड़ता है। प्रतिदिन की आवाजाही बहुत मुश्किलों से होती है। ग्राम प्रधान और विधायक कोई सुध नही ले रहे है। अगर ऐसे ही सरकार जनता की नही सुनेगी तो हम कहाँ जाये।
पूर्व उपप्रधान उमराव सिंह दानू ने बताया कि गांव वाले कई बार ग्राम प्रधान और विधायक के पास गये है। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। उन्होंने बताया इस सड़क का निर्माण तिलकराज बेहड़ के कार्यकाल में हुआ था. उसके बाद कोई निर्माण कार्य नही हुआ है। उन्होंने बताया कि शिव मंदिर से अमर सिंह के खेत तक सड़क बनी थी।

JJN News Adverties
JJN News Adverties