हल्द्वानी में सड़क चौड़ीकरण में केवल दो दर्जन दुकानें प्रभावित,

सड़क चौड़ीकरण में केवल दो दर्जन दुकानें प्रभावित, इसलिए पड़ी चौड़ीकरण की आवश्यकता, पढ़िए रिपोर्ट

हल्द्वानी में सड़क चौड़ीकरण में केवल दो दर्जन दुकानें प्रभावित,
JJN News Adverties

HALDWANI NEWS-: हल्द्वानी (Haldwani) में सड़क दुर्घटनाओ (road accidents) पर लगाम लगाने और ट्रैफिक जाम (traffic jam) से मुक्ति दिलाने के लिए नगर के कई चौराहा के साथ-साथ बरेली-नैनीताल मोटर मार्ग (Bareilly-Nainital Motor Road) के रोडवेज स्टेशन से मंगल पड़ाव तक के चौड़ीकरण की ज़रूरत को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा पहल की गई। आपको बता दे लोक निर्माण विभाग (Public Works Department) द्वारा इसकी कार्य योजना बनाकर शासन को भेजा गया। जिसके बाद शासन द्वारा 1689.59 लाख रुपए स्वीकृत किए गए। मिली जानकारी के अनुसार, नगर के विभिन्न स्थानों पर 10-10 मीटर दोनों ओर डामर रोड और दो मीटर फुटपाथ नाली, बिजली के पोल, पेयजल लाइन इत्यादि के लिए प्रस्तावित किया गया। इसके तहत सभी संबंधित व्यक्तियों को प्रशासन द्वारा कुल चार बार नोटिस देकर अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा सभी का पक्ष सुना गया।

इसके बाद मंगल पड़ाव से रोडवेज के मध्य दिए गए नोटिस में मात्र 9 व्यक्ति ही फ्री होल्ड और भूमिधर की श्रेणी की भूमि पर काबिज पाए गए। जिनको प्रशासन द्वारा मुआवजा देने की संस्तुति की है। तो वही अन्य के द्वारा राज्य सरकार की भूमि पर अतिक्रमण कर संरचनाएं बनाए जाना पाया गया। बता दे प्रशासन द्वारा सरकारी संपत्तियों को 12 मीटर तक हटा दिया गया है। मामले में प्रशासन ने बताया कि मंगल पड़ाव से रोडवेज के मध्य ज्यादातर प्राइवेट भवनों का मात्र आंशिक भाग ही चौड़ीकरण की जद में आ रहा है। जहाँ पूरी तरह से केवल नगर निगम की 12 दुकाने और 8 निजी दुकाने प्रभावित हो रही है जो 12 मीटर की परिधि में आ रही है। जबकि बाकी सभी भवनों का आंशिक भाग ही चौड़ीकरण से प्रभावित हो रहा है। जिससे स्पष्ट है कि इससे प्रभावित होने वाले व्यापारियों की संख्या मात्र 20 के आसपास है। जिस कारण बाकी लोगों की आजीविका पर किसी प्रकार का प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ रहा है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties