सरोवर नगरी नैनीताल में इन दिनों उत्तराखण्ड सरकार के निर्देशानुसार सड़को में पड़े गड्डो एवं टूटी हुई सड़क मार्ग को पाटने का काम किया जा रहा है।
Nainital News:- सरोवर नगरी नैनीताल(Sarovar Nagri Nainital) में इन दिनों उत्तराखण्ड सरकार(Uttarakhand Government) के निर्देशानुसार सड़को में पड़े गड्डो एवं टूटी हुई सड़क मार्ग को पाटने का काम किया जा रहा है। इधर स्नोव्यू देव मंदिर(Snowview Dev Temple) के पास सड़क मार्ग पर सड़क पाटने का कार्य किया जा रहा है। जिसमें ऐसा लग रहा है काम चलाऊ कार्य चल रहा है। बता दे सड़को को केवल रेता सीमेंट से पाट दिया जा रहा है। और ऊपरी ऊपरी हवा में सीमेंट को लगाया जा रहा है एक व्यक्ति ठीक कर रहा है तो दूसरा कन्नी से बराबर कर रहा है। इसलिए अधिक दिनों तक सड़क मार्ग(road route) में जो निर्माण कार्य किया जाता है और वो अधिक दिन न चलकर कुछ ही दिनों में सड़क से सीमेंट उतर कर नो दो ग्यारह हो जाता है। फिर सड़क जेस की तस दिखाई देती है।