पर्वतीय राष्ट्रीय राजमार्ग के दो संवेदनशील स्थलों, रानीबाग तिराहा और गुलाबघाटी क्षेत्र में मार्ग संकरा और असुरक्षित होने के कारण दुर्घटनाओं के खतरे के साथ ही आवागमन में जाम की स्थिति बनी रहती है |
NANITAL NEWS; कुमाऊ मण्डल में पर्वतीय राष्ट्रीय राजमार्ग के दो संवेदनशील स्थलों, रानीबाग तिराहा और गुलाबघाटी क्षेत्र में मार्ग संकरा और असुरक्षित होने के कारण दुर्घटनाओं के खतरे के साथ ही आवागमन में जाम की स्थिति बनी रहती है | जाम और दुर्घटना से बचाव के लिए सड़क सुरक्षा समिति द्वारा रानीबाग तिराहे के सुधारीकरण के लिए 275.40 लाख और गुलाबघाटी के पास चौड़ीकरण के लिए 155.62 लाख रुपये का प्रस्ताव स्वीकृत हनी के लिए शासन को भेजा गया है |
इस संबंध में जानकारी देते हुए जिलाधिकारी और अध्यक्ष जिला सड़क सुरक्षा समिति वंदना सिंह(District Magistrate and Chairman District Road Safety Committee Vandana Singh) ने बताया कि सड़क सुरक्षा की दृष्टि के अन्तर्गत गुलाबघाटी और रानीबाग तिराहे पर चौड़ीकरण और संवदेनशील स्थल की सुरक्षा कार्यों के लिए कुल 431 लाख रूपये के प्रस्ताव सचिव लोक निर्माण विभाग उत्तराखण्ड शासन को प्रेषित किये गये हैं । उन्होंने बताया कि काठगोदाम से रानीबाग और गुलाबघाटी पर मार्ग संकरा होने से दुर्घटनाओं के साथ ही वाहनों का आवागमन सुचारू नही हो पाता है जिससे चार पहिया और दो पहिया वाहनों का आवागमन सुरक्षित नहीं है। शासन से धनराशि प्राप्त होने पर रानीबाग तिराहे का चौड़ीकरण और गुलाबघाटी के मार्ग का चौड़ीकरण(road widening) का काम शुरू किया जाएगा जिससे आवागमन सुगम हो जाएगा |