अपनी मांगों को लेकर रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद ने किया प्रदर्शन

काठगोदाम में रोडवेज़ कर्मचारी सयुक्त परिषद उत्तराखंड ने काठगोदाम रोडवेज वर्कशॉप पर अपनी मांगो को लेकर एक दिवसीय धरना  प्रदर्शन किया।  

अपनी मांगों को लेकर रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद ने किया प्रदर्शन
JJN News Adverties

काठगोदाम( Kathgodam) में रोडवेज़ कर्मचारी(Roadways employee) सयुक्त परिषद उत्तराखंड(Uttarakhand) ने काठगोदाम रोडवेज वर्कशॉप(Workshop) पर अपनी मांगो को लेकर एक दिवसीय धरना(strike) प्रदर्शन किया।  
रोडवेज़ के क्षेत्रीय मंत्री आन सिंह जीना(Aan Singh Jeena) ने बताया की विभाग द्वारा लगातार कर्मचारियों(Employees)की मांगो को अनदेखा किया जा रहा है।  उन्होंने कहा की पिछले कई समय से कर्मचारियों को वेतन(Salary) नहीं मिला है। साथ ही जो कर्मचारी पिछले 15 वर्षो से संविदा कर्मचारियों के तौर पर दैनिक वेतन पर काम कर रहे है  विभाग द्वारा उनको अभी तक नियमित नहीं किया गया है। उन्होंने कहा की अगर विभाग द्वारा कर्मचारियों की मांगे अगर जल्द पूरी नहीं की गयी तो कर्मचारियों द्वारा विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया जायेगा। वही इस धरना प्रदर्शन में रोडवेज़(Roadways) के कई कर्मचारी मौजूद रहे।

JJN News Adverties
JJN News Adverties