हल्द्वानी में रूट डाइवर्जन हुआ लागू,जानिए अब अपना नया रूट !!

वीकेंड पर सैकड़ों पर्यटक नैनीताल घूमने के लिए आते हैं जिस से यहां ट्रैफिक जाम की समस्या देखने को मिलती है. जिसे देखते हुए नैनीताल पुलिस ने वीकेंड के लिए नया ट्रैफिक प्लान जारी किया है.

हल्द्वानी में रूट डाइवर्जन हुआ लागू,जानिए अब अपना नया रूट !!
JJN News Adverties

Naintial News:- वीकेंड पर सैकड़ों पर्यटक(tourist) नैनीताल घूमने के लिए आते हैं जिस से यहां ट्रैफिक जाम(traffic jam) की समस्या देखने को मिलती है. जिसे देखते हुए नैनीताल पुलिस ने वीकेंड के लिए नया ट्रैफिक प्लान(new traffic plan) जारी किया है. जिसके चलते आज हल्द्वानी शहर का यातायात डायवर्ट रहेगा. पुलिस ने अनुसार ये डाइवर्जन प्लान सुबह नौ बजे से नौ बजे तक प्रभावी रहेगा। जिस दौरान बरेली रोड से नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंची धाम, अल्मोड़ा की ओर जाने वाले सभी वाहन तीनपानी तिराहा से डायवर्ट होकर गोला बाईपास होते हुए नारीमन तिराहा से ,रामपुर रोड से नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंची धाम, अल्मोड़ा की ओर जाने वाले वाहन शीतल होटल तिराहा से डायवर्ट होकर तीनपानी बाईपास तिराहा से गोला बाईपास रोड होते हुए नारीमन तिराहा से आओने गंतव्य को जाएंगे । तो वही शेष वाहन टीपी नगर तिराहा से डायवर्ट(divert) होकर होंडा शोरूम तिराहा से शहर हल्द्वानी की ओर आएंगे. इसके अलावा कालाढुंगी रोड से नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंचीधाम, अल्मोड़ा की ओर जाने वाले वाहन ऊंचा पुल, लालडॉट तिराहा से डायवर्ट होकर हाईडिल, कॉलटैक्स तिराहा होते हुए नारीमन तिराहा से अपने गंतव्य को जाएंगे । तो वही कालाढूंगी रोड से रामपुर रोड की ओर जाने वाले वाहन मुखानी चौक, जेल रोड तिराहा से कैंसर हॉस्पिटल(Cancer Hospital) तिराहा से डायवर्ट होकर सुशीला तिवारी अस्पताल से रामपुर रोड में जाएंगे. इसके साथ ही हल्द्वानी से रामपुर रोड में जाने वाले वाहन सिंधी चौक से गांधी इंटर कॉलेज से होंडा शोरूम होते हुए टीपी नगर से ,पर्वतीय क्षेत्र से हल्द्वानी की ओर आने वाले वाहन नारीमन तिराहा से गोला बाईपास और कॉल टैक्स, हाईडिल तिराहा से डायवर्ट होकर पनचक्की से अपने गंतव्य को जाएंगे. बहरहाल वीकेंड के दौरान 1 दिसंबर तक यात्रा रूट में यातायात का दबाव अधिक होने पर भारी वाहनों का प्रवेश दोपहर 12 बजे से रात नौ बजे तक पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा. पुलिस ने सभी पर्यटकों और वाहन चालकों से डायवर्जन प्लान के अनुसार ही यात्रा करने की सलाह दी है

JJN News Adverties
JJN News Adverties