नैनीताल के तल्लीताल बाजार में एक महिला पुलिसकर्मी पर व्यापारियों के साथ अभद्रता करने का आरोप लगा है। मामले में गुस्साए व्यापारियों ने धरना प्रदर्शन करते हुए महिला पुलिसकर्मी पर कार्यवाही की मांग की है
नैनीताल के तल्लीताल बाजार में एक महिला पुलिसकर्मी (Female Policeman) पर व्यापारियों (Traders) के साथ अभद्रता करने का आरोप लगा है। मामले में गुस्साए व्यापारियों ने धरना प्रदर्शन करते हुए महिला पुलिसकर्मी पर कार्यवाही की मांग की है |
व्यापारियों के मुताबिक बहुत पहले मेडिकल एसोसिएशन (Medical Association) ने एक प्रस्ताव रखा था कि मेडिकल स्टोर पर कैमरा जरूर होना चाहिए। व्यापारियों का कहना है कि शहर में दो दुकानें इस दायरे में नहीं आती हैं, जिनके खिलाफ आज पुलिस द्वारा चालानी कार्यवाही की गई। आरोप है कि जब इन दुकान स्वामियों द्वारा महिला पुलिसकर्मी से बात की गई तो महिला पुलिसकर्मी ने उनसे अभद्रता की। व्यापारियों का कहना है कि महिला पुलिसकर्मी पहले भी व्यापारियों से अभद्रता कर चुकी है और कई बार उसकी शिकायत भी की गई है, बावजूद इसके महिला पुलिसकर्मी पर पर कोई कार्यवाही नहीं होती है | व्यापारियों के धरना प्रदर्शन की सूचना पर विधायक और पालिकाध्यक्ष मौके पर पहुंची और व्यापारियों से बात की। विधायक सरिता आर्या (MLA Sarita Arya) ने व्यापारियों को आश्वासन दिया है कि अगर इस मामले में 7 दिन के भीतर कार्यवाही नहीं हुई तो वो खुद उनके साथ खड़ी होंगी।