राबिया सैफी को न्याय दिलाने के लिए 'साथी' संस्था ने निकाला कैंडल मार्च

मानव अधिकार पर काम कर रही साथी संस्था के सदस्यों ने रविवार शाम राबिया हत्यकांड के खिलाफ कैंडल मार्च निकालकर अपना आक्रोश दर्ज किया

राबिया सैफी को न्याय दिलाने के लिए 'साथी' संस्था ने निकाला कैंडल मार्च
JJN News Adverties

हल्द्वानी. मानव अधिकार पर काम कर रही साथी संस्था के सदस्यों ने रविवार शाम राबिया हत्यकांड के खिलाफ कैंडल मार्च निकालकर अपना आक्रोश दर्ज किया. युवाओं ने कैंडल मार्च में जुड़ कर शांतिपूर्ण रूप से प्रदर्शन किया और सरकार से सख्त कदम उठाने की मांग की है।
राबिया सैफ़ी को न्याय दिलाने की मांग को लेकर रविवार शाम सात बजे से हल्द्वानी में एमबीपीजी से तिकोनिया तक एक कैंडल मार्च निकाली गई. संस्था से जुड़े युवाओं ने इस मांमले की कड़ी जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि राबिया के लिए न्याय की दिशा में संस्था ने पहले भी 10 सितंबर को इस मामले की जानकारी हासिल करने के लिए एक आरटीआई फाइल की थी, हालाँकि उसका अब तक कोई जवाब नहीं मिल पाया है।


बता दें 21 साल की राबिया सैफी की फरीदाबाद में 26 अगस्त को चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार राबिया को बार- बार चाकू से मारा गया और उसके निजी अंगों को भी बेरहमी से कुचला गया था.

JJN News Adverties
JJN News Adverties