काठगोदाम चौकी इंचार्ज की गौला बैराज में डूबने से मौत हो गई है। मौत की सूचना मिलने के बाद पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई है
हल्द्वानी इस वक्त की बड़ी खबर हल्द्वानी काठगोदाम से आ रही है, जहां काठगोदाम चौकी इंचार्ज की गौला बैराज में डूबने से मौत हो गई है। मौत की सूचना मिलने के बाद पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई है। जानकारी के अनुसार काठगोदाम चौकी इंचार्ज अमरपाल होली खेलने के बाद बैराज नहाने गए थे। इसी दौरान उन्होंने अपना नियंत्रण खो दिया, जिसके बाद वह बैराज में गिर गए। जिन्हें गौताखोरो की मदद से निकाला गया और आनन-फानन में उन्हें नैनीताल रोड स्थित एक निजी अस्पताल में लेकर जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। इस दौरान एसएसपी पंकज भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि चौकी इंचार्ज होली खेलने के बाद गौला बैराज नहाने गए थे, इसी दौरान पानी में डूब गए और उनकी मौत हो गई.
पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही मृतक दरोगा के परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है। वहीं मामले की पूरी जांच की जा रही है। हालांकि हादसे के बाद पुलिस ने हत्या में शोक की लहर है।