सैनिक कल्याण और औद्योगिक विकास मंत्री गणेश जोशी पहुंचे हल्द्वानी, सैनिक परिवारों ने बताई समस्याएं

 सैनिक कल्याण और औद्योगिक विकास मंत्री गणेश जोशी शुक्रवार को हल्द्वानी पहुंचे। जहाँ उन्होंने सर्किट हाउस में सैनिक कल्याण से संबंधित सैनिक परिवारों की समस्याओं को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की.

सैनिक कल्याण और औद्योगिक विकास मंत्री गणेश जोशी पहुंचे हल्द्वानी, सैनिक परिवारों ने बताई समस्याएं
JJN News Adverties

हल्द्वानी. सैनिक कल्याण और औद्योगिक विकास मंत्री गणेश जोशी शुक्रवार को हल्द्वानी पहुंचे। जहाँ उन्होंने सर्किट हाउस में सैनिक कल्याण से संबंधित सैनिक परिवारों की समस्याओं को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की. तो वहीं सैनिक कल्याण के लोगों ने उनके सामने अपनी भी कई समस्याओं को भी रखा. जिनमें प्रमुख समस्यां कैंटीन से सम्बंधित थी. उत्तराखंड में औद्योगिक विकास को लेकर उनका कहना है कि, कुमाऊं में उद्योगों का विकास सबसे अधिक किया गया है. और राज्य का सबसे बड़ा उद्योग पर्यटन के कारोबार से जुड़ा हुआ है. जिसमें उन्होंने मसूरी की तर्ज पर नैनीताल में भी पर्यटन को लेकर बड़ा अल्ट्रा स्ट्रक्चर का विकास किये जाने की बात कही है. कैबिनेट मंत्री गुरुवार शाम नैनीताल क्लब भी पहुंचे थे. जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं से विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटने और संगठन को मजबूत बनाने का आह्वान किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य में औद्योगिक वातावरण को बेहतर बनाया जाएगा, जिसके लिए भीमताल में उद्योग विभाग की भूमि का लैंड यूज़ बदलकर पांच सितारा होटल बनाने पर भी विचार किया जा रहा है.

 

JJN News Adverties
JJN News Adverties