हल्द्वानी में समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

उत्तर प्रदेश में चुनाव को लेकर जिस तरह की घटनाएं सामने आई है, और शासन प्रशासन दोनों पर ही सवालिया निशान खड़े हुए हैं,

हल्द्वानी में समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन
JJN News Adverties

उत्तर प्रदेश में चुनाव को लेकर जिस तरह की घटनाएं सामने आई है, और शासन प्रशासन दोनों पर ही सवालिया निशान खड़े हुए हैं, जिसके चलते आज समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष जियाउद्दीन कुरेशी के नेतृत्व में सिटी मजिस्ट्रेट रिचा सिंह के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा है.
ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में चुनाव के दौरान लोकतंत्र की धज्जियां उड़ी हैं, इसके बाद योगी सरकार को बर्खास्त कर देना चाहिए, उन्होंने कहा महामहिम राज्यपाल ने भी आंखों पर पट्टी बांध रखी है.
वहीं उन्होंने कहा उत्तराखंड में रातों-रात मुख्यमंत्री बदल दिए जाते हैं. जिससे आम जनता पर आर्थिक बोझ पड़ता है. पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस जैसी आवश्यक चीजों के दाम दिन प्रतिदिन आसमान छू रहे हैं, और प्रदेश में मुख्यमंत्री बदलने की नौटंकी चल रही है..

JJN News Adverties
JJN News Adverties