गरीबों का मसीह बनकर उतरी संध्या डालाकोटी

उत्तराखंड में अक्टूबर में आई आपदा से कुमाऊं मंडल में पर्यटन कारोबार को भी पूरी तरह से चौपट कर दिया था  

गरीबों का मसीह बनकर उतरी संध्या डालाकोटी
JJN News Adverties

उत्तराखंड में अक्टूबर में आई आपदा से कुमाऊं मंडल में पर्यटन कारोबार को भी पूरी तरह से चौपट कर दिया था मंडल में पर्यटन कारोबार को 100 करोड़ रुपए से अधिक के राजस्व का नुकसान हुआ था और इसके साथ ही कई लोगों को अपना आशियाना भी गंवाना पड़ा था |
ऐसे ही एक मामले में नैनीताल जिले के लाल कुआं तहसील के अंतर्गत बिन्दुखत्ता गांव के तिवारी नगर द्वतीय में 5 परिवारों के मकान भी बह गए थे यह हादसा कुछ ऐसा था कि लोगों के पास अपने कपड़े भी नहीं बचे थे। 

ऐसी गंभीर और दयनीय स्थिति में लोगों के लिए  कदम बढ़ाते  हुए सामने आयी संध्या डालाकोटी | संध्या डालाकोटी जो की कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष एवं हल्द्वानी की पूर्व ब्लाक प्रमुख है ,ने तिवारी नगर में स्थित अपनी भूमि में से 500 स्क्वायर फीट प्रति परिवार को दान दी । 

और अब प्रशासन के अनुरोध पर लाल कुआं स्थित सेंचुरी पेपर मिल इन लोगों के लिए घर बनाने का काम शुरू कर रही है। राजस्व निरीक्षक मनोज कुमार ने  घर बनाने के काम की शुरुआत करते हुए यह भूमि आपदा पीड़ित परिवारों को  संध्या डालाकोटी और उनके पति किरण डालाकोटी के समक्ष आवंटित की और उनके नाम पर यह भूमि भी दर्ज कराई गई ।
 

JJN News Adverties
JJN News Adverties