लालकुआं में संध्या डालाकोटी ने किया जनसंपर्क, चुनाव चिन्ह गैस चूल्हा 

लालकुआं से निर्दलीय प्रत्याशी संध्या डालाकोटी ने जयराम हल्दूचौड़, पदमपुर देवलिया, गौरापड़ाव और बिंदुखत्ता में जनसपर्क कर जनता से मिलकर आशीर्वाद लिया

लालकुआं में संध्या डालाकोटी ने किया जनसंपर्क, चुनाव चिन्ह गैस चूल्हा 
JJN News Adverties

लालकुआं से निर्दलीय प्रत्याशी संध्या डालाकोटी ने जयराम हल्दूचौड़, पदमपुर देवलिया, गौरापड़ाव और बिंदुखत्ता में जनसपर्क कर जनता से मिलकर आशीर्वाद लिया। संध्या डालाकोटी ने कहा कि में महिलाओं के सम्मान के लिए निर्दलीय चुनाव लड़ रही हूं। उन्होंने कहा कि बिना महिलाओं के समाज की कल्पना नहीं की जा सकती है 
संध्या डालाकोटी ने बताया कि मेरा चुनाव चिन्ह गैस चूल्हा है और महिलाओं की शुरुआत सुबह गैस चूल्हे के साथ ही होती है। उन्होंने कहा कि हमारी उर्जा इस चुनाव में गैस की आच की तरह ही होनी चाहिए जो कम नहीं होती है बढ़ती रहती है। हमारी ताकत समाज को एक संदेश देगी कि महिलाओं की एकजुटता को अभी हल्के में नहीं लेना चाहिए जो कांग्रेस पार्टी ने मेरे साथ किया। मेरी लड़ाई किसी व्यक्ति से नहीं बल्कि उस सोच से है जो महिलाओं को ताकत के बल पर गिराने की कोशिश करती है। मुझे उम्मीद है कि लाल कुआं की जनता संध्या डालाकोटी को विधानसभा जरूर भेजेगी और हम विधानसभा में इतिहास रचेंगे. लालकुआं में पहली बार कोई महिला चुनाव जीतेगी।

 

JJN News Adverties
JJN News Adverties