संजीव आर्य ने हल्द्वानी में जनसभा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी पर हवाई हवाई बातें करने और शिगूफे छोड़ने का आरोप लगाया है।
हल्द्वानी. कांग्रेस के कद्दावर युवा नेता और नैनीताल के पूर्व विधायक संजीव आर्य का जन्मदिन क्षेत्र की जनता और बेतालघाट की जनता ने धूमधाम से मनाया। तो वहीं संजीव आर्य ने लोगो के मन मे अपने लिए प्यार के लिए सब का धन्यवाद दिया। संजीव आर्य ने हल्द्वानी में जनसभा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी पर हवाई हवाई बातें करने और शिगूफे छोड़ने का आरोप लगाया है। रविवार को हल्द्वानी स्थित अपने आवास में संजीव आर्य ने कहा कि कुमाऊं मे जमरानी बांध परियोजना लंबे समय से अटकी हुई है, जिसके कारण लाखों लोगों को पेयजल के लिए परेशान होना पड़ता है। लेकिन प्रधानमंत्री ने इस बारे में कुछ भी नहीं बोला। उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में सड़क, स्वास्थ्य और शिक्षा का बुरा हाल है. लेकिन जनमुद्दों पर काम करने के बजाय प्रधानमंत्री खोखले वादे कर गए। नैनीताल विधानसभा में तैयारियों को लेकर उन्होंने कहा कि लोगों ने इस बार मन बना लिया है कि जनविरोधी भाजपा सरकार को उखाड़ना है। पार्टी कार्यकर्ता उत्साहित हैं, इस बार कांग्रेस प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएगी।