भाजपा से टिकट मिलने के बाद नैनीताल पहुंची सरिता आर्य, कार्यकर्ताओं ने की मिठाई वितरित

उत्तराखंड भाजपा ने गुरुवार को प्रत्याशियों की पहली सूची घोषित की है. जिसमें नैनीताल से 3 दिन पूर्व कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुई सरिता आर्य को भाजपा ने टिकट दिया है

भाजपा से टिकट मिलने के बाद नैनीताल पहुंची सरिता आर्य, कार्यकर्ताओं ने की मिठाई वितरित
JJN News Adverties

नैनीताल. उत्तराखंड भाजपा ने गुरुवार को प्रत्याशियों की पहली सूची घोषित की है. जिसमें नैनीताल से 3 दिन पूर्व कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुई सरिता आर्य को भाजपा ने टिकट दिया है. पार्टी ने पूर्व विधायक सरिता आर्य पर भरोसा जताते हुए उन्हें टिकट दिया है. मल्लीताल में सरिता आर्य को भाजपा कार्यकर्ताओं ने बधाई दी है. साथ ही साथ मिठाई भी वितरित की है. 

सरिता आर्य ने कहा कि भाजपा ने उन पर भरोसा जताया है और उन्हें एक बार फिर टिकट दिया है. विधानसभा चुनाव में भाजपा फिर जीत देखने को मिलेगी। इस दौरान उन्होंने कहा कि मेरे आने से भाजपा उम्मीदवारों की टिकट कटे हैं. लेकिन मैं विश्वास दिलाती हूं कि मैं उन सब को साथ लेकर काम करूंगी. और नैनीताल की सीट जीतकर दिखाऊंगी.

दिल्ली में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में नैनीताल सीट पर सरिता के नाम पर भाजपा ने मुहर लगा दी है. वहीं लंबे समय से नैनीताल सीट पर दावेदारी पेश कर रहे मुख्यमंत्री के पीआरओ दिनेश आर्य ,मोहन पाल ,प्रकाश आर्य सहित अन्य दावेदार के हाथ निराशा लगी है.

JJN News Adverties
JJN News Adverties