पर्यटकों से गुलजार हुई सरोवर नगरी ,जाम के झाम से परेशान हुए पर्यटक !!

सरोवर नगरी नैनीताल और उसके आसपास अगर अपने वाहन से घूमने  आ रहे हैं तो जाम के झाम से निपटना ही पड़ेगा।

पर्यटकों से गुलजार हुई सरोवर नगरी ,जाम के झाम से परेशान हुए पर्यटक !!
JJN News Adverties

NANITAL NEWS; सरोवर नगरी नैनीताल(nainital) और उसके आसपास अगर अपने वाहन से घूमने  आ रहे हैं तो जाम के झाम से निपटना ही पड़ेगा। बता दें दीपावली की छुट्टियों में नैनीताल और उसके आसपास पर्यटकों का हुजूम इस कदर हावी हो गया कि नैनीताल शहर के अंदर इंट्री करने में कई घँटे लग जा रहे। जिस दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा संघन चेकिंग के बाद ही नैनीताल में प्रवेश करने की अनुमति दी जा रही है। जहाँ होटल , गेस्ट हाउस(guest house) अधिकांश फूल हो चुके है। जिससे कारोबारीयो के चेहरे पर मुस्कान देखने को मिल रही है। तो वही पर्यटक स्थलों में जगह-जगह जाम की स्थिति दिखाई दी। ऐसे में  पुलिस प्रशासन को जाम खोलने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाना पड़ा। वाहनों की आवाजाही भी नैनीताल फुल होने पर रोक दिए गए। और हल्के हल्के एक एक कर भेजे गये।

JJN News Adverties
JJN News Adverties