उत्तराखंड राज्य में कड़ाके की ठंड पड़ी वही नैनीताल में हुई इस साल की पहली बर्फबारी, पर्यटकों की नैनीताल में भीड़ देखने को मिली
सरोवर नगरी नैनीताल में रविवार को इस साल की पहली बर्फबारी हुई, नैनीताल घूमने आए पर्यटकों ने इस बर्फबारी का जमकर लुफ्त उठाया, नैनीताल में काफी समय से मौसम का बदलाव देखने को मिल रहा था अधिक ठंड बढ़ने पर लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था, उत्तराखंड राज्य में कड़ाके की ठंड पड़ रही है राज्य के तमाम पहाड़ी और मैदानी इलाकों में बादल मंडराने लगे हैं हिमालय क्षेत्रों में पारा शून्य से नीचे बना हुआ है और जल स्रोत जम चुके हैं
मौसम विज्ञान केंद्र के निर्देशक विक्रम सिंह के मुताबिक फिलहाल राज्य में मौसम सर्द बना रहेगा, पूर्वानुमान के मुताबिक आने वाले दिनों मे उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपदों में विशेषकर ऊंचाई वाले स्थानों में हल्की बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है अधिकांश इलाकों में आसमान में बादल छाए रहेंगे और 3000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले स्थानों में बर्फबारी होने की संभावना बताई है । इसी तरह नैनीताल में भी हल्की फुल्की बर्फबारी शुरू होने लगी है बर्फबारी देखने के लिए सरोवर नगरी नैनीताल पहुंचे पर्यटकों को यह उम्मीद थी कि जल्द बर्फबारी होगी नया साल आने से पहले बर्फबारी भी देखने को मिल सकती है पर्यटकों की भारी मात्रा में शहर में भीड़ देखने को मिल रही है