भारत रंग महोत्सव की शुरुआत सतपाल महाराज ने दिया बड़ा बयान 

The 6-day Bharat Rang Mahotsav has started under the aegis of National School of Drama in Ramnagar. Tourism Minister Satpal Maharaj started the Bharat Rang Mahotsav by lighting the lamp

भारत रंग महोत्सव की शुरुआत सतपाल महाराज ने दिया बड़ा बयान 
JJN News Adverties

रामनगर (Ramnagar) में राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (National School of Drama) के तत्वाधान में 6 दिवसीय भारत रंग महोत्सव (Bharat Rang Mahotsav) की शुरुआत हो गई है | रामनगर पहुंचे पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज (Tourism Minister Satpal Maharaj) और एक्टर संजय मिश्रा ने दीप प्रजवलित कर 6 दिनों तक चलने वाले भारत रंग महोत्सव की शुरुआत की। 

इस दौरान मीडिया से रूबरू पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि भारत भूमि में नाट्यशास्त्र भरतमुनि के समय से लोक और शास्त्र के बीच अध्ययन और प्रदर्शन का विषय रहा है। थिएटर (Theater) भी इसका एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। उन्होंने कहा कि थियेटर दर्शकों के सामने भावनाओं को जीवंत करने का सशक्त माध्यम है।  फिल्मों के विपरीत, थिएटर में कोई रीटेक नहीं होता है।मंत्री ने कहा कि जहां तक उत्तराखण्ड की बात है तो ये देवभूमि भी अपने लोकरंग के लिए खास तौर पर जानी जाती है। उन्हें खुशी है कि भारत रंग महोत्सव के पच्चीसवें वर्ष का ये आयोजन देश के जिन चुनिंदा शहरों में हो रहा है उनमें से देवभूमि का एक स्थान ये भी है। देश के अलग-अलग शहरों में चलने वाले इस 21 दिवसीय थिएटर फेस्टिवल (Theater festival) में 150 से अधिक नाटकों का प्रदर्शन,चर्चाएं ,कार्यशालाएं और मास्टर क्लास का कार्यक्रम हमारे संस्कार और संस्कृति दोनों को सशक्त करेगा |

JJN News Adverties
JJN News Adverties