रामनगर में आज कोतवाली पुलिस ने PAC और सीमा सुरक्षा बलों के जवानों के साथ नगर के विभिन्न इलाकों में किरायेदारों के सत्यापन को लेकर एक बड़ा अभियान चलाया |
रामनगर में आज कोतवाली पुलिस ने PAC और सीमा सुरक्षा बलों के जवानों के साथ नगर के विभिन्न इलाकों में किरायेदारों के सत्यापन को लेकर एक बड़ा अभियान चलाया | पुलिस द्वारा चलाए गए अचानक इस अभियान से जहां लोगों में हड़कंप मच गया तो वही पुलिस ने सभी मकान मालिकों से किराएदारों का सत्यापन कराकर पुलिस को सहयोग करने की अपील की |
अभियान के दौरान सीओ सुमित पांडे (CO Sumit Pandey), कोतवाल अरुण कुमार सैनी (Inspector Arun Kumar Saini) और वरिष्ठ उप निरीक्षक मनोज नयाल के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। वहीं अभियान के संबंध में जानकारी देते हुए सीओ सुमित पांडे ने बताया कि उच्च अधिकारियों के आदेश पर रामनगर में आज अभियान चलाया गया | इस अभियान के तहत पुलिस की अलग-अलग टीमों का गठन किया गया था | जिसमें पुलिस टीम द्वारा मोहल्ला खताडी, गूलरघटटी, शक्ति नगर, कॉर्बेट नगर, रहमतनगर, पूछडी बंबाघेर सहित कई इलाकों में ये अभियान चलाया गया | अभियान के तहत सत्यापन न करने वाले कई मकान मालिकों का कोर्ट चालान करने के साथ ही कुछ लोगों का पुलिस एक्ट (Police Act) के तहत चालान कर उनसे जुर्माना वसूलने की कार्रवाई की गई | साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस का ये अभियान लगातार जारी रहेगा तथा और अभियान के दौरान जिन घरों में ताले लगे थे वहां पर दोबारा पुलिस टीमों को भेज कर सत्यापन करने की कार्रवाई की जाएगी।