अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे पर सड़क हादसा हो गया. सड़क हादसे में हल्द्वानी के मंगल पड़ाव निवासी सौरभ सागर की मौके पर मौत हो गई. जबकि बाइक सवार दूसरा साथी गंभीर रूप से घायल हो गया.
अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे पर सड़क हादसा हो गया. सड़क हादसे में हल्द्वानी के मंगल पड़ाव निवासी सौरभ सागर की मौके पर मौत हो गई. जबकि बाइक सवार दूसरा साथी गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर किया गया है. इस घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है.
जानकारी के मुताबिक आज सुबह हल्द्वानी के मंगल पड़ाव निवासी सौरभ सागर और पंकज गोस्वामी बाइक से अल्मोड़ा जा रहे थे, अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर पहाड़ी से पत्थर गिरने से बाइक सवार चपेट में आ गए. हाइवे पर थुवा की पहाड़ी से अचानक गिरे पत्थर से बाइक अनियंत्रित हो गई. जिससे दोनों युवक गहरी खाई में जा गिरे, जिसके बाद स्थानीय लोगों और पुलिस ने बमुश्किल दोनों युवकों को बचाने के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया, जिसके बाद घायलों को गरमपानी अस्पताल पहुंचाया गया. जहां डॉक्टर ने सौरभ को मृत घोषित कर दिया जबकि पंकज को हल्द्वानी इलाज के लिए भेजा गया है.