बुधवार की शाम रामनगर के ग्राम सांवल्दे नदी एकाएक उफान पर आ गई ,जिससे सांवल्दे नदी के किनारे रह रहे नई बस्ती के ग्रामीणों के घरों में नदी का पानी घुस गया
Ramnagar News:- बुधवार की शाम रामनगर(Ramnagar) के ग्राम सांवल्दे नदी एकाएक उफान पर आ गई ,जिससे सांवल्दे नदी(Savalde River) के किनारे रह रहे नई बस्ती के ग्रामीणों के घरों में नदी का पानी घुस गया, नदी के पानी घुसने से लगभग 1 दर्ज़न से ज्यादा ग्रामीणों के घरों का सामान जैसे सिलेंडर,बक्से कपड़े,साइकिल,राशन आदि को नदी का उफान अपने साथ बहा ले गया, नदी का पानी इतना उफान पर था कि, ग्रामीणों ने भाग कर अपनी और अपने बच्चों की जान बचाई,बताया जा रहा है कि नदी का पानी ग्रामीणों के घरों के अंदर घुसकर खाने-पीने का सब सामान अपने साथ बहा ले गया,ग्रामीणों ने प्रशासन(Administration) से मदद की गुहार(cry for help) लगाई है,साथ ही आज ग्रामीणों ने कहा कि उनके पास अब बच्चों को कुछ खिलाने तक के लिए कुछ नहीं बचा ,बता दे कि यह क्षेत्र में अधिकतर लोग मजदूर रहते हैं, जो रोज मजदूरी कर अपना जीवन यापन करते हैं। वही घटना की जानकारी मिलने पर पूर्व ब्लाक प्रमुख संजय नेगी(Former block chief Sanjay Negi) भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने प्रभावित हुए लोगों से मुलाकात कर हर संभव मदद करने का भरोसा दिया।