हल्द्वानी के बनभूलपुरा रेलवे भूमि विवाद मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है। सुनवाई चीफ़ जस्टिस की कोर्ट में नंबर 23 पर लगी है, जबकि फिलहाल केस नंबर 15 की सुनवाई चल रही है।
HALDWANI NEWS: हल्द्वानी के बनभूलपुरा रेलवे भूमि विवाद मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है। सुनवाई चीफ़ जस्टिस की कोर्ट में नंबर 23 पर लगी है, जबकि फिलहाल केस नंबर 15 की सुनवाई चल रही है। ऐसे में मामले की सुनवाई कुछ समय बाद शुरू होने की संभावना है। तो वही फैसले से पहले हल्द्वानी में जिला और पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है साथ ही बनभूलपुरा क्षेत्र में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा तैनात कर दी गई है। क्षेत्र में प्रवेश के सभी रास्तों पर बैरिकेडिंग लगाकर कड़ी चेकिंग की जा रही है। सुरक्षा के मद्देनज़र बाहरी लोगों की आवाजाही पूरी तरह रोक दी गई है, जबकि स्थानीय लोगों को भी क्षेत्र में प्रवेश के लिए लोकल आईडी दिखाना अनिवार्य किया गया है,
बता दे ये विवाद सीधे तौर पर 4365 मकानों में रहने वाली बड़ी आबादी से संबंधित है। बीते साल अतिक्रमण हटाए जाने की कार्यवाही के दौरान हुई हिंसा को देखते हुए पुलिस और प्रशासन किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए पूरी तरह सतर्क है और ऐसे में संवेदनशीलता और संभावित तनाव को ध्यान में रखते हुए पूरे बनभूलपुरा क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी कर दी गई है। इस मामले की सुनवाई पहले 2 दिसंबर को होनी थी, लेकिन समयाभाव के कारण इसे टालकर 10 दिसंबर की तारीख निर्धारित की गई थी। अब देखना ये काफी दिलचस्प होगा की आखिर सुप्रीम कोर्ट क्या फैसला सुनाने वाला है क्या आज इस मामले में सुनवाई पूरी होगी या नहीं इस पर पूरे उत्तराखंड की निगाहें टिकी हैं।