पीड़ित छात्रा को अध्यापक ने धमकी भी दी थी कि अगर उसने घटना की जानकारी किसी को भी दी तो स्कूल से उसका नाम काट देगा, लेकिन डरी हुई छात्रा ने घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी।
रामनगर से एक बेहद ही शर्मनाक घटना सामने आई है जहां 6 दिसंबर को रामनगर में कक्षा 10 में पढ़ने वाली एक नाबालिक छात्रा के साथ स्कूल के ही अध्यापक के द्वारा अश्लील हरकत करने का मामला प्रकाश में आया है, मामला सामने आते ही पुलिस ने आरोपी अध्यापक के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
बताया जा रहा है कि पीड़ित छात्रा को अध्यापक ने धमकी भी दी थी कि अगर उसने घटना की जानकारी किसी को भी दी तो स्कूल से उसका नाम काट देगा, लेकिन डरी हुई छात्रा ने घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी, जिसके बाद छात्रा के परिजनों द्वारा आरोपी अध्यापक के खिलाफ कार्यवाही की मांग की गई। घटना की भनक लगते ही अध्यापक कॉलेज में बने एक बाथरूम के अंदर चुप गया। घटना की जानकारी के बाद स्कूल में हड़कंप मच गया स्कूल के प्रधानाचार्य और अन्य स्टाफ ने बाथरूम में बंद अध्यापक को कई बार बाहर आने को कहा, लेकिन अध्यापक बाहर नहीं निकला। घटना की जानकारी पाकर कोतवाली के एसएसआई मुनव्वर हुसैन पुलिस बल के साथ स्कूल पहुंचे और उन्होंने भी बाथरूम में बंद अध्यापक को समझाते हुए बाहर आने को कहा लेकिन अध्यापक बाथरूम से बाहर नहीं निकला, लेकिन कुछ समय बाद अध्यापक खुद ही बाहर आ गया जिसके बाद पुलिस ने अध्यापक को हिरासत मे ले लिया और कोतवाली लेकर आ गई और पूछताछ शुरू कर दी।