रामनगर में प्रशासन की टीम ने देर रात लगातार नगर में स्थित शराब की दुकानों में मिल रही ओवररेटिंग और अन्य कई शिकायतों पर देशी और विदेशी मदिरा की दुकानों में छापेमार कार्रवाई की।
RAMNAGAR NEWS; रामनगर में प्रशासन की टीम ने देर रात लगातार नगर में स्थित शराब की दुकानों में मिल रही ओवररेटिंग और अन्य कई शिकायतों पर रामनगर में स्थित रानीखेत रोड,भवानीगंज ,पीरूमदारा आदि क्षेत्रों में स्थित देशी और विदेशी मदिरा की दुकानों में छापेमार कार्रवाई की। इस दौरान छापेमार कार्रवाई में रामनगर उपजिलाधिकारी राहुल शाह(Ramnagar Subdistrict Magistrate Rahul Shah), तहसीलदार कुलदीप पांडे(Tehsildar Kuldeep Pandey), आबकारी निरीक्षक उमेश पाल(Excise Inspector Umesh Pal) सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.
इस दौरान टीम को लगभग सभी दुकानों में ओवर रेटिंग की शिकायत सही मिली थी, प्रत्यक्ष तौर पर भी टीम ने ओवर रेट में शराब बेचते हुए सेल्समैन को पकड़ा.साथ ही दुकानों के निरीक्षण के दौरान ओवर रेटिंग, बिलिंग मशीन खराब , दुकानों के बाहर रेट लिस्ट चस्पा का नही मिलना और सीसीटीवी चालू हालत में नहीं पाए गए,टीम द्वारा भविष्य के लिए सभी को हिदायत दी गई है कि कमियों को दूर कर व्यवस्थाओं को दुरस्त किया जाए,साथ ही शराब की दुकानों में स्टॉक रजिस्टर भी सही नहीं पाए गए।
वही जानकारी देते हुए रामनगर उपजिलाधिकारी राहुल शाह ने बताया कि हमारे द्वारा आज देसी और विदेशी मदिरा की दुकानों पर जिला अधिकारी वंदना सिंह के आदेश पर छापे मार कार्रवाई की गई,उन्होंने कहा कि कई दुकानों में अनिमित्तायें भी पाई गई है, साथ ही ओवर रेट की लगातार मिल रही शिकायत सही पाई गई है उन्होंने कहा कि टीम द्वारा पांच देसी एवं विदेशी मदिरा दुकानों का निरीक्षण किया गया जिन पर 50-50 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है,साथ ही अन्य दुकानों पर भी कार्रवाई को लेकर आबकारी निरीक्षक को निर्देशित किया गया है.