परिताल में डूबे फौजी हिमांशु की 72 घंटे से तलाश जारी

उत्तराखण्ड में नैनीताल के परिताल गधेरे में डूबे सैन्यकर्मी का 72 घंटे बाद भी कोई आता पता नहीं चलने के बाद परिजनों ने नाराजगी जताई है। बिना उपकरणों के रैस्क्यू पर आए जवान पता लगाने में असमर्थ हैं।

 परिताल में डूबे फौजी हिमांशु की 72 घंटे से तलाश जारी
JJN News Adverties

Nainital News:- उत्तराखण्ड(Uttarakhand) में नैनीताल के परिताल गधेरे में डूबे सैन्यकर्मी(military personnel) का 72 घंटे बाद भी कोई आता पता नहीं चलने के बाद परिजनों ने नाराजगी जताई है। उनका आरोप है कि बिना उपकरणों के रैस्क्यू पर आए जवान पता लगाने में असमर्थ हैं।ऊत्तराखण्ड में भीमताल(Bheemtaal) के पदमपुरी मार्ग स्थित बमेटा गांव के पुल के पास मंगलवार को गधेरे में नहाते समय एक सैन्यकर्मी हिमांशु दफौटी(Himanshu Dafoti) लापता हो गया था। इसके बाद से ही एन.डी.आर.एफ., एस.डी.आर.एफ., दमकल विभाग और पुलिस की टीम जिला प्रशासन के साथ उसे तलाशने में जुटी है।

72 घंटे बाद भी पता नहीं चल पाया है। परिजनों ने हिमांशु के नहीं मिलने पर पुलिस प्रशासन से नाराजगी जताई। हिमांशु के चाचा पूरन सिंह ने आरोप लगाया कि एन.डी.आर.एफ., एस.डी.आर.एफ., दमकल विभाग(fire department) और पुलिस की टीम हिमांशु को तलाशने बहुत कम उपकरणों के साथ पहुंचे थे। इसकी वजह से हिमांशु का पता नहीं चल पाया।

JJN News Adverties
JJN News Adverties