रामनगर में विधायक एवं सांसद निधि से शहर की सुरक्षा चाक चौबंद करने को लेकर लगाए गए सीसीटीवी कैमरे हुए खराब 57 कैमरो में से 53 कैमरे हुए बंद शहर की कानून व्यवस्था हुई भगवान भरोसे
RAMNAGAR NEWS: रामनगर की सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद करने के लिए साल 2017-18 में रामनगर विधायक दीवान सिंह बिष्ट (MLA Diwan Singh Bisht) द्वारा विधायक निधि से रामनगर क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए करीब 26 लाख रुपए कोतवाली पुलिस को दिए गए थे। इसके साथ ही पूर्व सांसद तीरथ सिंह रावत (Former MP Tirath Singh Rawat) द्वारा भी सांसद निधि से कोतवाली पुलिस को पांच लख रुपए की धनराशि दी गई थी। जिसके बाद रामनगर कोतवाली पुलिस ने रामनगर के कई इलाकों में सीसीटीवी कैमरे लगाए थे।
बता दें कैमरे लगने के बाद रामनगर में बीते दिनों घटी कई अपराधिक घटनाओं में पुलिस ने इन कैमरे की मदद से अपराधियों को पकड़ते हुए घटनाओं का खुलासा किया था। जिसके बाद से अपराधियों में भी भय का माहौल बन चुका था। लेकिन वर्तमान में सत्तावन कैमरो में से तिरेपन कैमरे पिछले कई महीनो से खराब पड़े हैं। जिसके बाद से लगातार नगर क्षेत्र में अपराधिक घटनाएं भी बढ़ रही है। बता दें दीपावली को लेकर जहां एक ओर बाजार में खरीदारी को लेकर लोगों की काफी भीड़ रहती है ऐसे में अब खरीदारी करने वाली जनता की सुरक्षा भी भगवान भरोसे है। बता दें मामले में पुलिस क्षेत्राधिकारी सुमित पांडे ने बताया कि कैमरे की मरम्मत को लेकर नगर पालिका प्रशासन से बात की गई है और नगर पालिका प्रशासन द्वारा इसके लिए पुलिस को बजट देने का आश्वासन दिया गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि दीपावली पर किसी भी प्रकार की अराजकता सहन नहीं की जाएगी और बाजार में खरीदारी करने के लिए आने वाले लोगों की सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने के साथ ही प्राइवेट वर्दी में महिला और पुरुष पुलिस जवानों की तैनाती की जाएगी। उनका कहना था कि खराब पड़े कमरों को ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है।