नैनीताल,हल्द्वानी समेत पूरे उत्तराखंड की बीते 24 घंटों की बड़ी खबरे,देखिए बस इस एक रिपोर्ट में

See the big news of the last 24 hours from Nainital Haldwani and entire Uttarakhand in just this one report

नैनीताल,हल्द्वानी समेत पूरे उत्तराखंड की बीते 24 घंटों की बड़ी खबरे,देखिए बस इस एक रिपोर्ट में
JJN News Adverties

1.    शहर में प्राधिकरण द्वारा अवैध निर्माण पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। जिसके चलते बीते दिन  कॉल्टेक्स रोड दमवाढूंगा बंदोबस्ती में हर्ष पांडे द्वारा मानचित्र में स्टिल्ट पार्किंग स्वीकृत कराकर बेसमेंट निर्माण किये जाने और  नैनीताल रोड स्तिथ व्यावसायिक कलपेक्स के चतुर्थ तल पर विना अनुमति के व्यवसायिक अवैध निर्माण करने के कारण प्राधिकरण टीम की ओर से निर्माण को यथा स्थिति मे सील बंद कर दिया गया है। जिस संबंध मे प्राधिकरण के संयुक्त सचिव ए पी वाजपेई ने बताया कि बिना अनुमति के की जाने वाली गतिविधियों को रोकने के लिए लगातार प्राधिकरण द्वारा कार्रवाई की जा रही है और उन्होंने आम जनता से अपील भी की है कि प्राधिकरण द्वारा मानचित्र स्वीकृत कराकर वैधानिक रूप से ही निर्माण कार्य कराए जाएं।

2.    नैनीताल हाईवे (Nainital Highway) पर बीटी दोपहर दर्दनाक हादसा हो गया। जहां पर्यटकों की कार दो गांव में अनियंत्रित हो गई और गहरी खाई में जा गिरी। बता दे इस हादसे में यूपी के एक पर्यटक की मौत हो गई। जबकि 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका एसटीएच में उपचार चल रहा है। जानकारी के अनुसार सुल्तानपुर, अयोध्या में रहने वाले 12 लोग कार से नैनीताल घूमने के लिए आए हुए थे। शुक्रवार को सभी लोग नैनीताल से वापस लौट रहे थे। जब कार दोगांव के पास पहुंची तभी चालक कार से नियंत्रण खो बैठा और कार सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी। जिससे कार में सवाल विशाल जायसवाल की मौत हो गई। जबकि बाकी 11 सवार लोग  घायल हुए हैं। जिसके बाद घायलों को एसटीएच और निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

3.    गर्मियों की छुट्टियों में छुट्टी बिताने आई कक्षा 9 की छात्रा को टीबी बंद कर पढ़ाई करने के लिए पिता ने डांट लगाई तो छात्रा बिना बताए घर से कहीं चली गई। जिसके बाद परिजनों ने बालिका की खोजबीन की और जब वो नहीं मिली तो परिजनों के होश उड़ गए, फिर तमाम संभावित स्थानों और परिचितों के यहां ढूंढ खोज की गई, लेकिन उसका कोई सुराग नही लगने पर लालकुआं कोतवाली पुलिस को मामले की तहरीर सौंपी। जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने देर शाम तक क्षेत्र के तमाम स्थानों पर सीसीटीवी खंगाले मगर कोई सुराग हाथ नही लगा।तो वही इस संबंध मे लालकुआं कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक हरेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि पुलिस ने मामले में गुमशुदगी दर्ज कर छात्रा के परिजनों द्वारा उसके घर से जाने से संबंधित मार्गो का सीसीटीवी फुटेज निकालने की कार्रवाई शुरू कर दी है, साथ ही उसके मोबाइल फोन की सीडीआर निकालने की कार्यवाही की जा रही है, और जल्द ही लापता छात्रा की बरामदगी भी कर ली जाएगी।

4.    बाइक की टक्कर में कुत्ते के पिल्ले की मौत होने के बाद बाइक स्वामी को शिकायत करना युवक को महंगा पड़ गया। बता दे मामला किछा का है जिसमे आरोप है कि शिकायत के बाद आरोपियों ने शिकायतकर्ता के घर में घुसकर जमकर तोड़फोड़ करते हुए घर में मौजूद पीड़ित की पत्नी और बेटी के साथ गाली गलौज कर मारपीट की। तो वही घटना के बाद आरोपियों ने अवैध हथियारों की नोक पर परिवार जनों को घर के अंदर बंधक बनाते हुए मारपीट कर घायल कर दिया। जिसमे पीड़ित ने आरोपियों पर जान से मारने की नीयत से अवैध हथियार  से फायरिंग किए जाने का भी आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है। 

5.    उत्तराखण्ड पहली बार डिजीटल गिरफ्तारी (digital arrest) का प्रकरण सामने आया हाई। जी हाँ STF और साइबर क्राइम उत्तराखण्ड द्वारा कस्टम डिपार्टमेन्ट समेत क्राइम ब्रांच के नाम से धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के 03 सदस्य को राजस्थान से गिरफ्तार किया गया है । जिसमे मिली जानकारी के मुताबिक लगभग 1 करोड़ से ज्यादा की धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के 03 सदस्यों को कोटा राजस्थान से गिरफ्तार किया गया । तो वही पूरे मामले मे पीडित को मनीलान्ड्रिंग, ड्रग्स तस्करी, और पहचान छुपाने का संदिग्ध बताकर डराकर धोखाधडी की गई।जिस संबंध मे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, STF आयुष अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया की बीते दिनो साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन उत्तराखण्ड देहरादून निवासी एक वरिष्ठ नागरिक ने सूचना दर्ज कराई कि अज्ञात साइबर अपराधियों द्वारा उसके मोबाईल पर सम्पर्क कर स्वंय को FEDEX कोरियर कम्पनी और CRIME BRANCH MUMBAI अन्धेरी से बताकर इस पूरी धोखाधड़ी की घटना को अंजाम दिया गया ।

JJN News Adverties
JJN News Adverties