दैनिक समाचार के पत्रकार प्रकाश जोशी के साथ कोतवाली पुलिस में तैनात दरोगा द्वारा कि गई धक्का मुक्की से आक्रोशित पत्रकारों ने कोतवाली में धरना दिया
लालकुआं. दैनिक समाचार के पत्रकार प्रकाश जोशी के साथ कोतवाली पुलिस में तैनात दरोगा द्वारा कि गई धक्का मुक्की से आक्रोशित पत्रकारों ने कोतवाली में धरना दिया। जिसमें पत्रकारों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है. करीब दो घंटे तक चले धरना प्रर्दशन के बाद आरोपी दरोगा को लालकुआ से हटा दिया है। इधर मौके पर पहुंचे पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रमोद शाह ने पत्रकारों को आश्वासन देते हुए कहा कि इस घटना की जांच की जाएगी पुलिस क्षेत्राधिकारी ने नाराज पत्रकारों की नैनीताल की एसएसपी प्रीती प्रियदर्शनी से टेलीफोन पर वार्ता कराई। इसके बाद पत्रकारों ने कोतवाली में चल रहे धरने के समापन का ऐलान किय पत्रकारों ने धरने पर पहुंचे सभी लोगों का आभार भी व्यक्त किया है।
इधर पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रमोद शाह ने बताया कि पत्रकार के साथ इस तरह कि बदसलूकी करना गलत है उन्होंने कहा कि आरोपी दरोगा का स्थानांतरण लालकुआ से कर दिया उन्होंने कहा कि पुरे मामले जांच कर आगे कि कारवाई कि जायेगी।