नैनीताल के शेरवानी गोपाला सदन क्षेत्र में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई, लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी,सूचना पर एसएसपी पंकज भट्ट समेत तमाम पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे।
नैनीताल से आज की बड़ी खबर सामने आरही है जहाँ नैनीताल के गोपाला सदन के समीप राजस्थान के एक युवक ने खुद को गोली मार के आत्म हत्या कर ली है, घटना की सूचना मिलते ही नैनीताल के एसएसपी पंकज भट्ट के साथ अन्य पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे गए, जानकारी के मुताबिक नैनीताल के शेरवानी गोपाला सदन क्षेत्र में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई, लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी जिसके बाद सूचना पर एसएसपी पंकज भट्ट समेत तमाम पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए, फिलहाल युवक ने आत्महत्या की है या उसकी हत्या हुई है पुलिस इस गुत्थी को सुलझाने में जुटी हुई है, जानकारी के मुताबिक शुक्रवार सुबह गोपाल सदन क्षेत्र में लोगों एक शव पड़ा हुआ मिला शव के पास ही एक पिस्टल पढ़ी होने से लोगों के होश उड़ गए उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी सूचना पाने के बाद कोतवाल प्रीतम सिंह और अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंच गए वहीं युवक का शव मिलने की सूचना मिलने के बाद ही एसएसपी पंकज भट्ट भी मौके पर पहुंच गए, कोतवाल ने बताया कि प्रारंभिक जांच में युवक का नाम राजस्थान निवासी सौरभ पांडे बताया जा रहा है फिलहाल पुलिस हत्या या आत्महत्या दोनों एंग्लो पर जांच कर रही है जांच के बाद ही गोली कांड का खुलासा कर दिया जाएगा।