सीपीयू उपनिरीक्षक पर गंभीर आरोप, आरक्षी ने SSP को पत्र भेजकर की ये मांग

नैनीताल पुलिस लाइन में तैनात एक आरक्षी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजकर सीपीयू में तैनात उपनिरीक्षक पर शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना का गंभीर आरोप लगाया है

सीपीयू उपनिरीक्षक पर गंभीर आरोप, आरक्षी ने SSP को पत्र भेजकर की ये मांग
JJN News Adverties

नैनीताल पुलिस लाइन में तैनात एक आरक्षी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) को पत्र भेजकर सीपीयू में तैनात उपनिरीक्षक (Sub Inspector) पर शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना का गंभीर आरोप लगाया है साथ ही आरक्षी ने सेवा से मुक्त करने की भी मांग की है |

आरक्षी जोकि 2012 बैच का है, उसने पत्र में आरोप लगाया कि सीपीयू (CPU) में नियुक्त एक उपनिरीक्षक ने उनके साथ पक्षपातपूर्ण व्यवहार किया और लगातार शारीरिक-मानसिक उत्पीड़न किया। उसने लिखा कि उपनिरीक्षक ने कई मौकों पर उच्चाधिकारियों के आदेशों की भी अवहेलना की | आरक्षी का कहना है कि जब उन्होंने समय-समय पर शिकायतें दर्ज कराईं तो उल्टा उसी पर कार्रवाई की गई। उसके मुताबिक इस तरह का शोषण, मानसिक प्रताड़ना और मानवाधिकारों का हनन अब असहनीय हो गया है, इसलिए वो ऐसे माहौल में सेवा जारी रखने के इच्छुक नहीं हैं। उसने एसएसपी से अनुरोध किया है कि उसे सेवा से मुक्त किया जाए। वहीं मामले पर एसएसपी ने कहा कि शिकायत संज्ञान में ले ली गई है और मामले की जांच कराई जाएगी।
 

JJN News Adverties
JJN News Adverties