News that is embarrassing to the society is coming out from Khatima. Here, a drug-addicted son not only broke the refrigerator and window panes of the house when his mother did not give him the money,
खटीमा(Khatima)से समाज को शर्मसार करने वाली खबर सामने आ रही है | यहाँ नशे के आदी एक कलयुगी बेटे(Kalyugi son)ने मां द्वारा पैसे न देने पर न केवल घर का फ्रिज, खिड़कियों के शीशे तोड़फोड़ दिए बल्कि अपनी मां की जमकर पिटाई भी की । जिससे उसका पैर फैक्चर हो गया। पिता ने पुत्र के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज(file report)कराई है।
देवरी के रहने वाले चंचल टम्टा(chnchal tamta)ने पुलिस(Police)को सौंपी तहरीर में कहा है कि उनका बेटा मंजीत टम्टा(Manjeet Tamta)नशे का आदी(drug addict)है और आए दिन गांव में चोरियां और घर के सामान की तोड़-फोड़ करता है। तहरीर में बताया गया है कि एक मार्च शाम करीब पांच बजे वो नशे के लिए अपनी मां से पैसे मांगने लगा और मना करने पर उसने घर का फ्रीज(Freeze)सहित खिड़की के शीशे तोड़ दिए जब उसकी मां ने उसे रोकना चाहा तो उसने डंडे से अपनी मां की जमकर पिटाई कर दी , जिसमें उसका पैर फैक्चर हो गया। वहीं शोर-शराबा सुनकर आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर महिला की जान बचाई | लोगों के आने पर आरोपी पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देते हुए फरार(absconding)हो गया। बता दें पुलिस ने तहरीर के आधार पर मंजीत के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है |