हल्द्वानी 10 दिन के बाद स्थति फिर सामान्य होने लगी है. कर्फ्यू प्रभावित बनभूलपुरा क्षेत्र में जिला प्रशासन द्वारा कर्फ्यू में ढील दी गई है. सुबह 6:00 से लेकर शाम के 5:00 तक कर्फ्यू में ढील दी जा..
हल्द्वानी 10 दिन के बाद स्थति फिर सामान्य होने लगी है. कर्फ्यू प्रभावित(curfew affected)बनभूलपुरा(Banbhulpura)क्षेत्र में जिला प्रशासन(district administration)द्वारा कर्फ्यू में ढील दी गई है. सुबह 6:00 से लेकर शाम के 5:00 तक कर्फ्यू में ढील दी जा रही है, ऐसे में जिला प्रशासन द्वारा क्षेत्र के लोगों की जरूरत को पूरा किया जा रहा है...सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह(City Magistrate Richa Singh)ने बताया हालात को देखते हुए कर्फ्यू में ढील दी गई है मलिक के बगीचे(Malik's Gardens)और उसके आसपास के 100 मीटर के क्षेत्र में फिलहाल कर्फ्यू लगाया गया है जो कि अगले आदेशों तक जारी रहेगा, फिलहाल सुरक्षा व्यवस्था(security system)के पुख्ता इंतजाम किए गए है, उच्च अधिकारियों द्वारा लगातार पूरे घटनाक्रम पर नजर रखी जा रही है जो भी इनपुट्स(inputs)उच्च अधिकारियों को मिलेंगे उसी के आधार पर पूर्णतया कर्फ्यू हटाया जाएगा... फिलहाल बनभूलपुरा में स्थिति पूरी तरीके से सामान्य है... और प्रशासन द्वारा लगातार लोगों की समस्याओं को सुना जा रहा है... और किसी को बाहर जाना है या किसी को कर्फ्यू पास(curfew pass)की आवश्यकता है तो उसके पास बनाए जा रहे हैं