हल्द्वानी और आसपास के इलाकों में देर रात से हो रही मूसलाधार बरसात के चलते हालात बेकाबू होते जा रहे हैं हालांकि प्रशासन की टीम जेसीबी लेकर मौके पर मौजूद हैं और पानी के निकासी के प्रयास किया जा रहे हैं
Haldwani News:- हल्द्वानी(Haldwani) और आसपास के इलाकों में देर रात से हो रही मूसलाधार बरसात(torrential rain) के चलते अब धीरे-धीरे हालात बेकाबू होते जा रहे हैं हालांकि प्रशासन की टीम जेसीबी लेकर मौके पर मौजूद हैं और पानी के निकासी के हर संभव प्रयास किया जा रहे हैं, आपको बता दे हल्द्वानी शहर में बरसाती नहर(rain canal) हो या फिर लालकुआं क्षेत्र में कई कॉलोनिया पूरी तरह जलमग्न(submerged) हो गई है। इसी प्रकार हल्द्वानी चोरगलिया रूट(Chorgaliya Route)पर शेर नाला(sher nala), शुर्यानाला(Suryanala) सहित छोटे रपटे भी उफान पर आने लगे है। और ऐसे में हल्द्वानी शहर में सिटी मजिस्ट्रेट AP वाजपेई(City Magistrate AP Vajpayee) टीम सहित हालातो का जायजा ले रहे हैं। साथ ही जेसीबी से जल भराव की निकासी के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा उप जिलाधिकारी परितोष वर्मा(Deputy District Magistrate Paritosh Verma) ग्रामीण क्षेत्र में लगातार टीम सहित भराव की स्थिति से निपटने के लिए मौके पर जुटे हुए हैं।
आपको बता दे हल्द्वानी- नैनीताल जिले में मौसम विभाग(Weather Department) के रेड अलर्ट(Red alert) जारी करने के बाद लगातार बारिश जारी है। और लगातार हो रही भारी बारिश के चलते आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। जहाँ कालाढूंगी- नैनीताल सड़क(Kaladhungi- Nainital road) भारी मलबा आने और पेड़ गिरने से हुआ बंद, तो वहीं अब सूर्यां नाले में भारी पानी आने से पुलिस ने यातायात बन्द कर दिया है, प्रशासन ने भारी बारिश के चलते नदी और नालों के तटवर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित रहने की सलाह दी है। साथ ही खतरे की जद में आए घरों को खाली करने के निर्देश भी दिए हैं। तो वहीं दूसरी तरफ नदी और नालों में भी पानी बढ़ने लगा है। एसएसपी प्रहलाद मीणा(SSP Prahlad Meena) का कहना है कि मौसम विभाग के अलर्ट के चलते सभी पुलिस थानों और चौकियों को अलर्ट मोड पर रखा गया है और ऐसे में हाईवे या जिला मार्ग में बीच से निकलने वाले बरसाती नाले या रपटों पर पुलिस को तैनात रहने के निर्देश दिए हैं और बाढ़ चौकिया में सेटेलाइट फोन लगा दिए गए हैं इसके अलावा राहत बचाव कार्य के लिए भी सभी टीमें तैयार है।