यूथ काग्रेस कार्यकर्ताओं ने महानगर अध्यक्ष हेमन्त साहू के नेतृव मे सीएम के हल्द्वानी दौरे का जोरदार विरोध किया इस दौरान युवाओं को रोजगार दो, आईएसबीटी, मंहगाई , टूटी सड़कों को लेकर नारे लगाए
हल्द्वानी. यूथ काग्रेस कार्यकर्ताओं ने महानगर अध्यक्ष हेमन्त साहू के नेतृव मे सीएम के हल्द्वानी दौरे का जोरदार विरोध किया इस दौरान युवाओं को रोजगार दो, आईएसबीटी, मंहगाई , टूटी सड़कों को लेकर नारे लगाये। इस दौरान पुलिस ने युवा कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार करने के लिये कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
यूथ कांग्रेस महानगर हेमन्त साहू ने कहा की प्रदेश सरकार हर मोर्चे पर विफल हो गयी मुख्यमंत्री चुनावी रैली मे व्यस्त है सरकार युवाओं को रोजगार देने, मंहगाई को नियंत्रण करने और शहर की बदहाल सड़के ठीक करने, आईएसबीटी का निर्माण करने में पूरी तरह विफल साबित हुई है। जिसका जवाब जनता 2022 में भाजपा को देगी।
युवा नेता नाजिम आंसरी ने कहा सरकार छात्र हितों के साथ खिलवाड़ कर रही है। छात्र संघ का चुनाव न करवाना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।विरोध करने वालों में नाजिम आंसरी, विक्रम रन्धवा, सहिल, राज, हैप्पी, माहेश्वरी, रईस, मसूदी, करन कश्यप, जुनैद क़ुरैशी, नील निर्बल खत्री, सचिन राठौर आदि थे।