गौमांस तस्करी पर बवाल, पुलिस और फॉरेस्ट विभाग पर उठे सवाल..आखिर कौन ज़िम्मेदार?

नैनीताल ज़िले के कालाढुंगी क्षेत्र में गुरुवार सुबह दो पिकअप वाहनों में गौ मांस मिलने से मचे हड़कंप मचा था। जिसमे हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने दो पिकअप वाहनों को पकड़ लिया.

गौमांस तस्करी पर बवाल, पुलिस और फॉरेस्ट विभाग पर उठे सवाल..आखिर कौन ज़िम्मेदार?
JJN News Adverties

RAMNAGAR NEWS-: नैनीताल ज़िले के कालाढुंगी क्षेत्र में गुरुवार सुबह दो पिकअप वाहनों में गौ मांस मिलने से मचे हड़कंप मचा था। जिसमे हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने दो पिकअप वाहनों को पकड़ लिया, जिनमें कथित रूप से मांस भरा हुआ था, मामला बैलपड़ाव चौकी क्षेत्र का था। बता दें घटना के बाद हिंदूवादी संगठनों ने बैलपड़ाव चौकी पर पहुंचकर जमकर हंगामा किया और पुलिस पर मिलीभगत का गंभीर आरोप लगाया।

इस पुरे मामले को देखते हुए एसपी सिटी प्रकाश आर्य (SP City Prakash Arya) ने बताया कि हिंदूवादी संगठन के लोगों ने पुलिस पर वाहन छोड़ने का आरोप लगाते हुए ज्ञापन सौंपा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए वेटरनरी डॉक्टर को बुलाया गया है और दोनों वाहनों से मांस के सैंपल लेकर परीक्षण के लिए भेजे जा रहे हैं, और रिपोर्ट आने के बाद उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। बता दें घटना के बाद मौके पर एसपी सिटी हल्द्वानी प्रकाश आर्य, रामनगर एसडीएम प्रमोद कुमार, कालाढुंगी एसडीएम विपिन पंत, सीओ सुमित पांडे समेत भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। साथ ही पुलिस अब पूरे प्रकरण की जांच में जुटी है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties