नैनीताल में दो दिनों से बारिश और बर्फबारी के बाद आज धूप निकलने से मौसम सुहाना हो गया है, चांदी सी चमकने लगी बर्फ
नैनीताल में दो दिनों से बारिश और बर्फबारी के बाद आज धूप निकलने से मौसम सुहाना हो गया है. पहाड़ों पर गिरी बर्फ पर धूप पडऩे से वो चांदी सी चमकने लगी। इस दौरान धूप खिलने से लोगों को ठंड से राहत मिली है. लोगों ने पूरे दिन धूप का आनंद उठाया। वहीं बंद रास्तों को भी प्रशासन ने तेजी से खोलना शुरू कर दिया है।
हल्द्वानी से नैनीताल आने वाले वाहनों को काठगोदाम पर ही रोका जा रहा है. ज्योलीकोट से ऊपर वाहनों को नैनीताल की ओर एंट्री नहीं दी जा रही है. कोतवाल प्रीतम सिंह ने बताया कि कालाढूंगी मार्ग से आने वाले वाहनों को कालाढूंगी पर ही रोका जा रहा है। कालाढूंगी से ऐसे ही वाहनों को अंदर की ओर एंट्री दी जा रही है. जिनके घर कालाढूंगी और नैनीताल के बीच में हो।