नैनीताल, मसूरी सहित इन जगह पर हुई बर्फ़बारी, पारा लुढ़कने से बढ़ी ठंड

मौसम विभाग ने उत्तराखंड में अगले तीन दिन बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान जारी किया है। इसमें दो हजार मीटर तक की ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फ गिर सकती है.

नैनीताल, मसूरी सहित इन जगह पर हुई बर्फ़बारी, पारा लुढ़कने से बढ़ी ठंड
JJN News Adverties

मौसम विभाग ने उत्तराखंड में अगले तीन दिन बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान जारी किया है। इसमें दो हजार मीटर तक की ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फ गिर सकती है। प्रदेश में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। शनिवार को मसूरी, धनोल्टी, नैनीताल की ऊंची पहाड़ियों सहित अन्य जिलों में भी बर्फबारी हुई। बर्फबारी के बाद प्रदेश में पारा गिरने से ठंड बढ़ गई है।

नैनीताल में भी सुबह से हल्का कोहरा भी छाया हुआ है। मौसम के बिगड़ते मिजाज के बाद बर्फ़बारी की संभावना बनी हुई है. सरोवर नगरी में रुक रुक कर हल्की बूंदाबांदी हो रही है. जबकि बारापत्थर हिमालय दर्शन, स्नोव्यू तथा इससे लगे क्षेत्र में बर्फ बर्फ के फाहे गिरने शुरू हो गए हैं। मुक्तेश्वर में भी कडा़के ठण्ड के साथ सर्द हवाओं ने बढा़ई लोगो की मुश्किल बढ़ा दी हैं।

मसूरी के कुछ इलाको में भी बर्फबारी शुरू हो गई है। हालांकि मसूरी मुख्य बाजार में अभी बारिश हो रही है। मौसम का मिजाज़ अगर यही बना रहा तो मसूरी मुख्य बाजार में भी अच्छी बर्फबारी देखने को मिल सकती है।

पर्यटन नगरी धनोल्टी में भी सीजन की चौथी बर्फबारी शुरू हो गई। आसपास के निचले इलाकों में जमकर बारिश हो रही है। नगर के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फ के फाहे गिरने शुरू हो गए हैं। 
 

JJN News Adverties
JJN News Adverties