उत्तराखंड में मौसम का रुख बदल गया है. ठंड ने पूरे इलाके को अपनी चपेट में ले लिया है. प्रदेश में पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश शुरू हो गई है
उत्तराखंड में मौसम का रुख बदल गया है. ठंड ने पूरे इलाके को अपनी चपेट में ले लिया है. प्रदेश में पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश शुरू हो गई है. नैनीताल में बर्फ के फाहे पड़ रहे हैं. बारिश और बर्फबारी के कारण तापमान गिरने से गलन बढ़ गई है.
मौसम विभाग ने नैनीताल जिले का पूर्वनुमान जारी किया था. मौसम विभाग ने 24 से 36 घंटों के दौरान पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहने की संभावना जताई है। इससे अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. कल भी अच्छी बारिश की संभावना है.
2200 मीटर व उससे अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर हिमपात होने का पूर्वानुमान जताया है। शुक्रवार को भी कुछ जगह बूंदाबांदी हो सकती है। बता दें कि बीते महीने तीन और चार जनवरी को बारिश हुई थी। 12 दिसंबर को मामूली बारिश हुई थी। बारिश होती है तो इससे रबी की फसलों को फायदा पहुंचेगा.