हल्द्वानी में जहां कोविड को लेकर प्रशासनिक अधिकारी सोशल डिस्टेंस और नियमों का पालन कराने के लिए निर्देशित कर रहे हैं. वहीं आज हल्द्वानी के सहायक महानिरीक्षक रजिस्टार ऑफिस के लगी लोगों की लाइन सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाती हुई दिखाई दे रही है.
हल्द्वानी. प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर का असर धीमा पड़ने लगा है. जिसके साथ साथ लोगों में भी सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर लापरवाही देखने को मिल रही है.
जहाँ लोग सुबह से अपनी रजिस्ट्री कराने के लिए आए हुए हैं. लेकिन कोई भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करता हुआ नजर नहीं आ रहा है. इस मामले में जब रजिस्ट्रार से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हमारे ऑफिस में कोई भी व्यक्ति नहीं है. सारे व्यक्ति गेट के बाहर हैं उनको कई बार सोशल डिस्टेंस के लिए अवगत करा दिया गया है, लेकिन वह लोग नहीं मान रहे हैं पुलिस प्रशासन को बोल दिया गया है.
रजिस्ट्रार का कहना है कि उनके ऑफिस में कोई भी व्यक्ति सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाता नहीं दिखाई दिया है. लेकिन तस्वीरों में साथ देखा जा सकता है. कि किस प्रकार से सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाई जा रही है, कोविड के नियमों का पालन नहीं किया जा रहा. रजिस्ट्रार का जवाब ही उनकी काबिलियत पर सवाल खड़े कर रहा है.