एसओजी टीम को एक बड़ी कामयाबी मिली है. जहां पुलिस ने आबादी क्षेत्र में संचालित आतिशबाजी का गोदाम में एसओजी ने छापेमारी की और भारी मात्रा में पटाखे बरामद किए हैं
दिवाली नज़दीक आते ही जगह-जगह से अवैध पटाखों की कालाबाज़ारी को लेकर ख़बरें आ रही है. जिसे देखते हुए पुलिस प्रशासन भी सख्ती बरत रहा है. उधम सिंह नगर जिले के गदरपुर क्षेत्र में एसओजी टीम को एक बड़ी कामयाबी मिली है. जहां पुलिस ने आबादी क्षेत्र में संचालित आतिशबाजी का गोदाम में एसओजी ने छापेमारी की और भारी मात्रा में पटाखे बरामद किए हैं। गोदाम में रखे आतिशबाजी के कागजात दिखाने को कहा गया। कागजात न दिखा पाने पर गोदाम को सील कर दिया गया है। साथ ही अवैध पटाखों के भंडारण की जांच की जा रही है।
वहीं एसओजी की कार्रवाई के दौरान गोदाम स्वामी से कागजात मांगने पर वह नहीं दिखा पाया। इस पर गोदाम सीज कर जांच शुरू कर दी गई है। एसओजी के मुताबिक गोदाम में करीब एक करोड़ के पटाखे बरामद हुए हैं। बता दें कि दीवाली का त्यौहार नजदीक है। बाजारो में अभी से पटाखे की दुकानें सजने लगी है। कई जगह पर आतिशबाजी के गोदाम भी खोल दिए गए हैं।
एसएसपी दलीप सिंह कुंवर के निर्देश पर पुलिस और एसओजी आबादी क्षेत्र में खुले गोदामों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। एसओजी को सूचना मिली कि गदरपुर के सूरजपुर में आबादी क्षेत्र में आतिशबाजी का गोदाम खोला गया है।सूचना पर एसओजी तहसीलदार गदरपुर देवेंद्र सिंह बिष्ट के साथ एसओजी के एसआइ सुरेंद्र बिष्ट, गदरपुर थाने के एसआइ रमेश चंद्र बेलवाल अपनी टीम के साथ छापेमारी के लिए पहुंचे, जहां भैंसिया, गदरपुर निवासी राजकुमार पुत्र कर्म चंद के अवैध पटाखों के गोदाम पर छापामारी की।