देवभूमि उद्यमिता योजना के अंतर्गत उद्यमिता विकास कार्यक्रम का आयोजन किया गया।आशा कार्यकर्ता को सम्मोहित कर युवकों ने लूट लिया। लाश देखने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया।खनन समिति की बैठक आयोजित की गई।
NANITAL NEWS; हुनरमंद हस्ती किसी परिचय की मोहताज नहीं होती यहां लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्दूचौड़(Lal Bahadur Shastri Government Post Graduate College Haldu Chaud) में देवभूमि उद्यमिता योजना के अंतर्गत उद्यमिता विकास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे महाविद्यालय की बीए कक्षा में अध्यनरत छात्रा यामिनी जोशी(yamini joshi) का चयन सीड फंड के लिए हुआ है । जिसके लिए छात्रा को 75 हजार रुपए की धनराशि उत्तराखंड सरकार द्वारा उनके यूनिक बिजनेस आइडिया पहाड़ी ऑर्गेनिक पिठ्या हेतु दी जाएगी।
मंगल पड़ाव चौकी क्षेत्र(Mangal PADAV Chowki area) स्थित नल बाजार में शुक्रवार को एक आशा कार्यकर्ता को सम्मोहित कर युवकों ने लूट(loot) लिया। और हब घटना के 10 मिनट बाद आशा कार्यकर्ता को होश आया तो पता चला कि आरोपी युवक कानों के टॉप्स और मंगलसूत्र को लेकर गायब हो गए। मिली जानकारी के अनुसार, एक आशा कार्यकर्ता शुक्रवार शाम को नल बाजार गई थीं।जिसमे एक युवक ने उसके पास आकर कहीं का पता पूछा। कुछ ही पल में पीछे से दूसरा युवक आया और उसने महिला को पांच सौ रुपये का नकली नोट दिखाया। इसके बाद आशा कार्यकर्ता बेसुध सी हो गई और उसे कुछ समझ में नहीं आया। युवकों के कहने पर महिला ने कानों के टॉप्स और मंगलसूत्र उतारकर उन्हें दे दिए। जिसके बाद आरोपी नकली नोट और पत्थर के चार टुकड़े महिला के हाथ पर बांध गए।
शुक्रवार को नैनी झील में एक युवक की लाश(dead body) तैरती हुई मिली। लाश देखने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचीफ झील से शव को निकालकर कब्जे में ले लिया है। जिसकी शाम को शिनाख्त हुई। जिसमे शाम को एक व्यक्ति ने पुलिस को ठंडी सड़क क्षेत्र से बैग मिलने की सूचना दी। और पुलिस ने बैग की तलाशी ली तो उसमें एक मोबाइल, बैंक पासबुक, पर्स और पास में जूते मिले। बंद मोबाइल को चार्ज किया तो उसमें 75 मिस कॉल आई थीं। तो मामले के संबंध में एसओ रमेश बोरा(SO Ramesh Bora) ने बताया कि मृतक की पहचान सौरभ भट्ट निवासी जगत बिहार कॉलोनी कमलुवागांजा रोड मुखानी के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार वो रानीबाग फॉरेस्ट में संविदा कर्मचारी था। और गुरूवार से लापता था। तो वही परिजनों के अनुसार वो करीब 15 साल से मिर्गी की दवाई खाता था। ऐसे में परिजनों द्वारा उसके लापता होने की कोई रिपोर्ट कही नहीं लिखाई गई थी। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
जिलाधिकारी वंदना सिंह(District Magistrate Vandana Singh) की अध्यक्षता में आगामी खनन सत्र की तैयारियों को लेकर खनन समिति की बैठक आयोजित की गई। जिस बैठक में जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि जिले में गौला, नंधौर, कोसी और कैलाश नदियों से खनन केवल नदियों के केंद्रीय हिस्से में ही किया जाएगा, जबकि प्रतिबंधित क्षेत्रों से खनन की अनुमति नहीं होगी। तो वही जिलाधिकारी ने इस कार्य के लिए एक टास्क फोर्स और तकनीकी टीम नियमित रूप से चेकिंग करती रहेंगी। उन्होंने ये भी कहा कि जिन सड़कों और गांवों में भूस्खलन और भू-क्षरण हो रहा है, उनके लिए समिति संयुक्त निरीक्षण कर रिवर ड्रेजिंग नीति के तहत प्रस्ताव तैयार करे, ताकि संवेदनशील क्षेत्रों में भू-क्षरण को रोका जा सके।