हल्द्वानी से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी शोएब अहमद ने गफ्फरी पंचायत घर लाइन नं0 17 में जनसभा का आयोजन किया।
उत्तराखंड में 14 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए सभी प्रत्याशियों ने प्रचार को तेज़ कर दिया है। इस को देखते हुए हल्द्वानी से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी शोएब अहमद ने गफ्फरी पंचायत घर लाइन नं0 17 में जनसभा का आयोजन किया। शोएब अहमद ने भाजपा और कांग्रेस पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि इन दोनों पार्टियों ने बारी-बारी से उत्तराखंड को लूटने का काम किया है। उत्तराखंड से लगातार युवाओ का पलायन हो रहा है। बेरोज़गारी की वजह से युवा गलत संगत में पढ़ रहे है।
उत्तराखंड में रोजगार के साधन शून्य हो चुके हैं। उन्होंने कहा की बनभूलपुरा की जनता को मूलभूत सुविधाओं से दूर करने का काम भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पार्टी ने किया है । अगर जनता उन्हें जिताकर देहरादून भेजती है तो वो जनता को उनका हक़ दिलाने का काम करने के साथ साथ हल्द्वानी के विकास के लिए भी काम करेंगे। उन्होंने कहा की भाजपा और कांग्रेस ने अपने अपने शासन काल में उत्तराखंड के विकास को सिर्फ रोकने का काम किया है।