एसपी सिटी हरवंश सिंह और हल्द्वानी कोतवाल हरेंद्र चौधरी भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. उन्होंने हल्के सर्दी जुकाम के बाद अपना कोरोनावायरस कराया था. इसके बाद आज उनकी रिपोर्ट आई है.
हल्द्वानी. इस वक्त की बड़ी खबर हल्द्वानी से आ रही है, जहां कोरोना ने अपना कहर दिखाना शुरू कर दिया है. जहां नैनीताल जिले में कोरोना के लगातार केस बढ़ रहे हैं, वहीं हलद्वानी में कोरोना संक्रमण मरीजों की तादाद बढ़ रही है.
विधानसभा चुनाव की तारीख आने के बाद जहां पुलिस प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है. वहीं कोरोना का भी असर साफ देखने को मिल रहा है. एसपी सिटी हरवंश सिंह और हल्द्वानी कोतवाल हरेंद्र चौधरी भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. उन्होंने हल्के सर्दी जुकाम के बाद अपना कोरोनावायरस कराया था. इसके बाद आज उनकी रिपोर्ट आई है. जिसमें कोविड-19 की पुष्टि हुई है. कोविड की रिपोर्ट आने के बाद एसपी सिटी और कोतवाल ने खुद को आइसोलेट कर लिया है.
आपको बता दे संपर्क में आए सभी पुलिसकर्मियों का कोरोना टेस्ट होगा। और उनको आइसोलेट किया जाएगा। करोना के बढ़ते ग्राफ से स्वास्थ्य विभाग ने जरूरी कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. शहर में रेंडम सेंपलिंग भी की जा रही है. साथ ही लोगों को कोरोना के नियमों का सख्ती से पालन भी कराया जा रहा है. और लोगों को जागरुक कराया जा रहा है. लोगों से मास्क और सेनिटाइज़र का इस्तेमाल करने की हिदायत दी जा रही है.