हल्द्वानी में आधी रात को सड़क पर एसपी सिटी , जानिए क्या रही इसके पीछे की वजह

नए साल से पहले पर्यटकों का नैनीताल और आसपास के इलाकों में आना शुरू हो गया है, जिससे हल्द्वानी शहर(Haldwani city) के साथ ही नैनीताल जिले की दूसरी जगहों पर भी सड़कों पर वाहनों का दबाव बढ़ गया है

हल्द्वानी में आधी रात को सड़क पर एसपी सिटी , जानिए क्या रही इसके पीछे की वजह
JJN News Adverties

नए साल(New Year) के जश्न के लिए नैनीताल जिला(Nainital District) पर्यटकों का पसंदीदा डेस्टिनेशन(favorite destination) है | आपको बात दें नए साल से पहले पर्यटकों का नैनीताल और आसपास के इलाकों में आना शुरू हो गया है, जिससे हल्द्वानी शहर(Haldwani city) के साथ ही नैनीताल जिले की दूसरी जगहों पर भी सड़कों पर वाहनों का दबाव बढ़ गया है। बात दें यातायात व्यवस्था को सुचारु रूप से चलाने लिए एसपी सिटी हरबंस सिंह(SP City Harbans Singh) कल देर रात खुद सड़कों पर नजर आए |

जानकारी के मुताबिक कल रात डेढ़ बजे के करीब एसपी सिटी हरबंस सिंह तिकोनिया तिराहे पहुंचे , जहां उन्होंने मौके पर तैनात पुलिस फोर्स(police force) को ब्रीफ किया और पूरी सतर्कता और मुस्तैदी से ड्यूटी करने के लिए कहा | साथ ही उन्होंने कहा कि इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए  की नए साल के मद्देनजर पर्यटकों को(to tourists) किसी तरह की कोई दिक्कत न हो । वहीं बढ़ती ठंड(rising cold) और नए साल के चलते रात में चोरी आदि की कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए भी एसपी सिटी ने टीम को निर्देश दिए।

JJN News Adverties
JJN News Adverties