CDS बिपिन रावत और उनकी धर्मपत्नी सहित सेना के 11 जवानों की शहादत को लेकर गुरुवार को शहीद पार्क में समाजवादी पार्टी ने मोमबत्ती जलाकर सेना प्रमुख को भावभीनी श्रद्धांजलि दी.
हल्द्वानी. CDS बिपिन रावत और उनकी धर्मपत्नी सहित सेना के 11 जवानों की शहादत को लेकर गुरुवार को शहीद पार्क में समाजवादी पार्टी ने मोमबत्ती जलाकर सेना प्रमुख को भावभीनी श्रद्धांजलि दी. तो वहीं समाजवादी पार्टी ने सीडीएस बिपिन रावत के भारतीय सेना में अमूल्य योगदान और उनकी देशभक्ति के लिए उन्हें याद किया।
जहां समाजवादी पार्टी के लोगों ने प्रदेश की सरकार से हल्द्वानी में दिवंगत सेना प्रमुख सीडीएस बिपिन रावत के नाम पर पार्कों और प्रतिमाएं बनाएं जाने की बात की है. तो वहीं ही समाजवादी पार्टी के नेता सोहेब अहमद ने कहा कि सीडीएस बिपिन रावत का असमय चले जाने से देश को अमूल्य क्षति हुई है. और उनके योगदान को कभी नहीं भूला जा सकता है. वहीं जिलाध्यक्ष डिंपल पांडे का कहना है कि सेना प्रमुख बिपिन रावत उत्तराखंड से आते हैं लिहाजा प्रदेश की सरकार को राज्य में उनके नाम पर स्थलों का निर्माण और प्रवेश द्वारों के नाम बदलने की मांग की है।