एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की इंचार्ज लता बिष्ट और उनकी टीम ने नैनीताल रोड स्थित तीन स्पा सेंटरों में छापेमारी की इस दौरान टीम को एक स्पा सेंटर में रजिस्ट्रेशन से जुड़े कागज के साथ कुछ गड़बड़ मिली
हल्द्वानी मे अलग-अलग जगह चल रहे स्पा सेंटरों के खिलाफ अक्सर कोई न कोई शिकायत आती ही रहती है ,जिसके चलते आज हल्द्वानी में एक बार फिर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की टीम ने शहर में चल रहे पास सेंटर्स में छापेमारी की कार्रवाई करते हुए पुलिस एक्ट और कोविड-19 गाइडलाइन के तहत चालान की कार्रवाई की। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की इंचार्ज लता बिष्ट और उनकी टीम ने नैनीताल रोड स्थित तीन स्पा सेंटरों में छापेमारी की इस दौरान टीम को एक स्पा सेंटर में रजिस्ट्रेशन से जुड़े कागज के साथ कुछ गड़बड़ मिली साथ ही यहाँ कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन भी सही से नहीं होता पाया गया, वहीं अन्य दो स्पा सेंटर में भी कोविड-19 गाइडलाइन के पालन से साथ ही कुछ और तकनीकी दिक्कतें भी देखने में आई. ऐसे में इन सारी कमियों पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की टीम ने स्पा सेंटरों के खिलाफ पुलिस एक्ट और कोविड-19 अधिनियम के तहत करीब 20 स्टाफ मेंबर के खिलाफ चालान की कार्रवाई की