ड्यूटी में सीपीयू कर्मियों की मनमानी अब नहीं चलेगी। कहां चालान काट रहे। इसकी लोकेशन उन्हें डीआइजी व एसएसपी को देनी होगी.
हल्द्वानी. उत्तराखंड में यातयात नियमों का पालन कराने के लिए सीपीयू का गठन हुआ था. जिसके बाद लोगों ने काफी हद तक नियमों का पालन करना शुरू कर दिया था. गाड़ियों के पूरे कागज़ और सर पर हेलमेट पहनना शरू कर दिया था. लेकिन समय समय पर सीपीयू की मनमानियां भी सामने आती रही हैं. पर अब ड्यूटी में सीपीयू कर्मियों की मनमानी अब नहीं चलेगी। कहां चालान काट रहे। इसकी लोकेशन उन्हें डीआइजी व एसएसपी को देनी होगी.
दैनिक जागरण की खबर के अनुसार डीआइजी ने सीपीयू कर्मियों को निर्देश दिए हैं कि ड्यूटी ईमानदारी से करें। वाहन चालकों को बड़ा चालान होने से परेशान होना पड़ता है। इसलिए चालान काटने समय व्यवहारिकता का भी ध्यान रखा जाए।डीआइजी नीलेश आनंद भरणे ने बताया कि सीपीयू कर्मियों को अपनी लोकेशन देनी होगी। यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाने के प्रयास जारी हैं.
कुमाऊं के ऊधमसिंह नगर व नैनीताल में सिटी पेट्रोल यूनिट (सीपीयू) कार्य कर रही है। चुनाव में इनकी ड्यूटी अपने-अपने गृहजनपदों में लगाई गई थी। वापसी के बाद फिर सीपीयू ने सक्रियता से काम करना शुरू कर दिया है। पुलिस अधिकारियों को यह सूचना मिल रही थी कि सीपीयू के कई कर्मचारी मनमानी कर रहे हैं। ड्यूटी में लापरवाही बरती जा रही है। शनिवार को डीआइजी के सामने भी पुलिस अधिकारियों ने यह शिकायत दर्ज कराई थी। डीआइजी ने स्पष्ट आदेश दिए हैं कि सीपीयू कर्मियों को ड्यूटी के दौरान लोकेशन एसएसपी व उन्हें भेजनी होगी। सप्ताह में एक दिन इसकी जांच कर रिपोर्ट बनाई जाएगी.