नैनीताल पुलिस की यातायात सुरक्षा से जुड़ी खास पहल, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल ..

नैनीताल पुलिस के फेसबुक हेंडल ने ट्रैफिक सुरक्षा का संदेश देते हुए एक meme शेयर किया...

नैनीताल पुलिस की यातायात सुरक्षा से जुड़ी खास पहल, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल ..
JJN News Adverties

Nainital Police initiative;  इंटरनेट के इस दौर में आए दिन कई तरह के memes और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं | इन वायरल memes का इस्तेमाल न केवल आम लोग करते हैं बल्कि कई बड़े celebrities और ब्रांडस भी इनके जरिए अपना प्रमोशन करते हैं | memes के इस्तेमाल में पुलिस और दूसरे सरकारी विभागों के हेंडल भी पीछे नहीं हैं |


 इसी कड़ी में नैनीताल पुलिस(Nainital Police) के फेसबुक हेंडल ने ट्रैफिक सुरक्षा(traffic safety) का संदेश देते हुए एक meme शेयर किया था जो लोगों को खासा पसंद आ रहा है | इस वीडियो में दो छोटे बच्चे आशा भोंसले का एक प्रसिद्ध गीत जिसके बोल हैं – “हौले-हौले साजना,धीरे-धीरे बालमा” गाते हुए नजर या रहे हैं | इस गीत के जरिए नैनीताल पुलिस ने लोगों को गाड़ी तेज गति से न चलाने का संदेश दिया है | नैनीताल पुलिस के ये पहल लोगों का खासा पसंद आई है और इस वीडियो को जमकर शेयर किया जा रहा है |

JJN News Adverties
JJN News Adverties