नैनीताल पुलिस के फेसबुक हेंडल ने ट्रैफिक सुरक्षा का संदेश देते हुए एक meme शेयर किया...
Nainital Police initiative; इंटरनेट के इस दौर में आए दिन कई तरह के memes और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं | इन वायरल memes का इस्तेमाल न केवल आम लोग करते हैं बल्कि कई बड़े celebrities और ब्रांडस भी इनके जरिए अपना प्रमोशन करते हैं | memes के इस्तेमाल में पुलिस और दूसरे सरकारी विभागों के हेंडल भी पीछे नहीं हैं |
इसी कड़ी में नैनीताल पुलिस(Nainital Police) के फेसबुक हेंडल ने ट्रैफिक सुरक्षा(traffic safety) का संदेश देते हुए एक meme शेयर किया था जो लोगों को खासा पसंद आ रहा है | इस वीडियो में दो छोटे बच्चे आशा भोंसले का एक प्रसिद्ध गीत जिसके बोल हैं – “हौले-हौले साजना,धीरे-धीरे बालमा” गाते हुए नजर या रहे हैं | इस गीत के जरिए नैनीताल पुलिस ने लोगों को गाड़ी तेज गति से न चलाने का संदेश दिया है | नैनीताल पुलिस के ये पहल लोगों का खासा पसंद आई है और इस वीडियो को जमकर शेयर किया जा रहा है |