एसएसपी पंकज भट्ट ने जिले की एसओजी को भंग कर दिया है. मुखबिर तंत्र के साथ जिनका परफारमेंस अच्छा रहेगा उसी के आधार पर नए लोगों को एसओजी में जगह दी जाएगी.
हल्द्वानी. नैनीताल जिले के एसएसपी पंकज भट्ट ने कोतवाली सहित सभी चौकियों का स्थलीय निरीक्षण किया। तो वहीं बहुद्देशीय भवन में पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने बताया कि नैनीताल जिले में मुख्य रूप से नशे को लेकर पुलिस कार्य करेगी। उन्होंने कहा है कि नशे का कारोबार जिस प्रकार से फल-फूल रहा उस पर पुलिस पहले से ही कार्रवाई करते हुए आ रही है। साथ ही चुनावों को देखते हुए पुलिसिंग को पहले से ज्यादा सक्रिय किया जाएगा.
बता दे कि चार्ज लेते हैं एसएसपी पंकज भट्ट ने जिले की एसओजी को भंग कर दिया है तो वही पूरी टीम को पुलिस लाइन से अटैच कर दिया गया है. एसएससी पंकज भट्ट का कहना है कि मुखबिर तंत्र के साथ जिनका परफारमेंस अच्छा रहेगा उसी के आधार पर नए लोगों को एसओजी में जगह दी जाएगी.
पंकज भट्ट ने कहा की ट्रैफिक की समस्या और नशे के बढ़ते कारोबार को रोकना उनकी प्राथमिकता में शामिल है साथ ही क्रिसमस और न्यू ईयर को देखते हुए विशेष प्लान तैयार किया जाएगा। क्योंकि पर्यटन क्षेत्र होने के चलते नैनीताल में क्रिसमस और न्यू ईयर के मौके पर बड़े पैमाने पर दूरदराज क्षेत्र से पर्यटक आएंगे ऐसे में कोविड-19 के नियमों को देखते हुए पर्यटन की गतिविधियों को सुचारू किया जाएगा। साथ ही हल्द्वानी शहर की ट्रैफिक की समस्या को लेकर भी योजना तैयार की जा रही है.