ssp पंकज भट्ट के निर्देशन मे इस वेकेण्ड जाम से निपटने केलिए बनाया गया ट्राफिक प्लान सफल रहा । बता दे शुक्रवार कप रामपुर रोड , बरेली रोड और नैनीताल रोड के अलावा पर्वतीय रूट पर जाम नहीं लगा
गर्मी का सीजन शुरू होने के साथ ही पर्यटकों की संख्या भी बढ़ रही है । दिल्ली हरियाणा उत्तर प्रदेश समेत आलग अलग राज्यों से पर्यटक हिल स्टेशन पहुच रहे है । वही इसके अलावा कैंची धाम मंदिर मे भी श्रद्धालुयों की संख्या मे इजाफा होने के कारण भवाली मार्ग मे जाम की समस्या बढ़ गई थी । वही पुलिस को उम्मीद थी की 14 अप्रैल से 16 अप्रैल के बीच वीकिन्ड की वजह से लोगों की भारी भीड़ उमड़ेगी । जिसके लिए 14 से 16 तक नया ट्राफिक प्लान (Traffic Plan) लागू किया गया था । इस ट्राफिक प्लान मे
रामपुर रोड (Rampur Road) से आने वाले वाहन शीतल होटल तिराहा से तीनपानी और गौला बाइपास को भेजे जाएंगे
बरेली रोड से आने वाले यात्री वाहन तीनपानी से गौला बाइपास होकर नैनीताल और भीमताल-भवाली से अल्मोड़ा को जाएंगे।
रामपुर रोड से आने वाले वाहन पंचायत घर तिराहे से आरटीओ रोड को जाएंगे।
बरेली रोड से आने वाले वाहन मोतीनगर से गन्ना सेंटर तिराहा होकर पंचायत घर से आरटीओ रोड को जाएंगे।
टनकपुर, खटीमा, चोरगलिया रोड से आने वाले वाहन खेड़ा तिराहे से स्टेडियम रोड होकर मोतीनगर से पंचायत घर होकर आरटीओ रोड को जाएंगे।
नैनीताल से आने वाले यात्री वाहन ज्योलिकोट से काठगोदाम होते हुए जाएंगे।
नौकुचियाताल, सातताल, भीमताल जाने वाले वाहन काठगोदाम अमृतपुर को जाएंगे।
मुक्तेश्वर, कैची जाने वाले यात्री वाहन ज्योलीकोट भवाली मार्ग का प्रयोग करेंगे।
तो वही ये ट्राफिक प्लान 14 को तो सफल साबित हुआ । वही पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए पुलिस सुबह से ही अलर्ट मोड पर नजर आई । । वही पुलिस कर्मी लगातार एक दूसरे को संपर्क कर अपडेट दे रहे थे । ऐसे मे ज्यादा स्तिथि नियंत्रण मे थी । वही देखना हो आज और कल किस तरह की स्तिथि रहती है । क्या कल की तरह ही आज और कल ये ट्राफिक प्लान सफल साबित होता है या नहीं ?।